झारखण्ड राँची राजनीति

चंद्र प्रकाश बागला की अध्यक्षता में श्री श्याम मण्डल की वार्षिक आम ‐ सभा संपन्न

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): श्री श्याम मण्डल की वार्षिक आम सभा रविवार को अग्रसेन पथ स्थित श्री श्याम मन्दिर के सभागार में मंडल के अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश बागला के अध्यक्षता में संपन्न हुई।
सर्वप्रथम सामूहिक श्री श्याम वन्दना की गई। मण्डल की अध्यक्ष ने सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए आशा प्रकट की कि श्री श्याम मंडल निरंतर श्री श्याम अराधना में लीन रहते हुए कार्यपथ पर निरन्तर आगे बढ़ता रहेगा। श्री श्याम मंडल के मंत्री धीरज बंका ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। श्री श्याम मंडल का वार्षिक 2022 – 2023 का आय – वय का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया जिसे सभा ने सर्वसम्ति से स्वीकृति प्रदान की। श्री श्याम मंडल के सदस्यों ने मंडल की भावी प्रगति के लिए अपने सुझाव रखे।

अंत में श्री श्याम सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष सुरेश चन्द्र पोद्दार ने ट्रस्ट द्वारा किए जा रहे सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों का विवरण सभा को बताया।

धन्यवाद ज्ञापन के साथ सभा की कार्यवाही समापत की गई।

इस दौरान रमेश धरणीधरका, विवेक ढांढनीयाँ, गौरव परसरामपुरिया, अशोक लाठ, पवन कन्होई, सुनील मोदी, अनुराग पोद्दार, गौरव शर्मा, राजेश अग्रवाल, रमेश सारस्वत, डॉ विजय कुमार शर्मा, रोहित पोद्दार उपस्थित थे।

Related posts

बोकारो : संकल्प सृजन द्वारा सम्मानित किये गए डीएवी-6 के प्राचार्य बीएमएल दास

admin

आर के टी ए का समर्थन ईसीआरकेयू को केन्द्रीय कमिटी ने जारी किया समर्थन पत्र

admin

हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को नोटिस जारी कर पूछा खरकई डैम परियोजना बंद करने का कारण

admin

Leave a Comment