रिपोर्ट : नितीश मिश्र
राँची(खबर_आजतक): सीपीएम के राज्य सचिव प्रकाश विप्लव ने कहा कि झामुमो के पुराने नेता चंपाई सोरेन ने काफी राजनीतिक कसरत करने के बाद आखिरकार अपना पाला बदल लिया और अब भाजपा के विभाजनकारी राजनीतिक एजेण्डे का गीत गाने लगे हैं। उनके द्वारा एक्स एकाउंट पर किए गए ट्वीट और झामुमो के सुप्रीमो को लिखे गए पत्र में उन्होंने भाजपा में शामिल होने के संबंध में जो कारण बताए हैं वह कहीं से भी उनके राजनीतिक विचलन को सही नहीं ठहराता है। उनके इस अवसरवादी कदम को कोल्हान की जनता नकार देगी।
वहीं प्रकाश विप्लव ने कहा कि भाजपा की गोद में जाने के बाद वे वही ”घुसपैठिया और डेमोग्राफी ” का राग अलापने लगे हैं जबकि कुछ दिन पहले ही मुख्यमंत्री रहते हुए उन्होंने इसे भाजपा के झूठ का पुलिंदा कहा था।
चंपाई सोरेन ने अपने पत्र में ‘जंगलों, पहाड़ों एवं गाँवों’ की खाक छानने की बात कही है और झारखण्ड के आदिवासियों व गरीबों के पक्ष में लगातार खड़े रहने का जो दावा किया है। वह उनके भाजपा में जाते ही पुरी तरह मिट गया है क्योंकि जो भाजपा अपने कार्पोरेट आकाओं को झारखण्ड की प्राकृतिक संपदा को सौंपने के काम में लगी हुई है, वह चंपाई का इस्तेमाल केवल इसी काम के लिए करेगी और भविष्य में झारखण्ड की जनता के जेहन से भी वे विलोपित हों जाएँगे।