झारखण्ड धार्मिक राँची

चतुर्थी से खुलेंगे पंडाल के पट्ट, सेवा हेतू तैयार हैं जिला दुर्गा पूजा सुरक्षा समिति के स्वयंसेवक

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): राँची जिला युवा दुर्गा पूजा समिति एवं राँची जिला युवा दुर्गा पूजा सुरक्षा समिति की संयुक्त बैठक मारवाड़ी भवन में संपन्न हुई।

ज्ञात हो कि राँची जिला युवा दुर्गा पूजा सुरक्षा समिति विगत 7 वर्षों से लगातार दुर्गोत्सव के सफल आयोजन में अपनी भूमिका निभाता आ रहा है। इस वर्ष समिति द्वारा महिला स्वयंसेविका भी सेवा के लिए तत्पर रहेगी। चतुर्थी से हीं स्वयंसेवक विभिन्न पंडालों में अपनी सेवा देते हुए नजर आएँगे।

इस दौरान रविवार को बैठक में समिति द्वारा निम्नलिखित निर्णय लिया गया :-

  • सभी पंडालों में मेडिकल कीट समिति उपलब्ध करवाएगी।
  • सभी पंडालों में महिला स्वयंसेविका द्वारा सेवा प्रदान किया जाएगा।
  • चतुर्थी के दिन प्रात: 7 बजे पूजा में चार पहिया वाहन का इस्तेमाल नही करने एवं अष्टमी, नवमी व दशमी के दिन शराबबंदी को लेकर जिला स्कूल से लेकर अल्बर्ट एक्का चौक तक जागरुकता रैली निकाली जाएगी
    साथ ही राँची में हो रहे फ्लाईओवर निर्माण को देखते हुए प्रशासन से माँग करेगी कि चार पहिया पार्किंग की व्यवस्था राँची विश्वविद्यालय प्रशासनिक कैंपस, जिला स्कूल कैंपस और जयपाल सिंह स्टेडियम में की जाए
    साथ ही इस वर्ष यह भी तय किया गया कि रांँची जिला दुर्गा पूजा समिति की ओर से सुरक्षा व्यवस्था में लगे स्वयंसेवकों के सेवा कार्य को देखते हुए उन्हे सम्मानित भी किया जाएगा।

इस बैठक में मुख्य रुप से राँची जिला दुर्गा पूजा समिति के अशोक चौधरी, मुनचुन राय, अशोक पुरोहित, हेम सिंह, गुड्डू सिंह, पूनम सिंह, सुजीत सिंह, आलोक साहू प्रदीप राजगढ़िया उपस्थित थे। साथ ही राँची जिला युवा दुर्गा पूजा सुरक्षा समिति के निशान्त यादव, दीपक गुप्ता, कृष्णा मिश्रा, अमित कुमार, अमन पुरोहित, निशांत चौहान, भावेश शर्मा, शुभम कुमार, शिव चौधरी, कुमार अनिमेष, सूरजभान सिंह, रत्नेश राजपूत, विक्रांत भगत उपस्थित थे।

Related posts

बदले गये राज्य के 91 अंचल के CO, प्रवीण कुमा बने कसमार व मो. आफताब आलम गोमिया के अंचलाधिकारी

admin

भारत के स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर 13 अगस्त से 15 अगस्त तक “हर घर तिरंगा” अभियान

admin

Jharkhand: ईडी ने झारखंड के कांग्रेस विधायक से की पूछताछ, मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा है मामला

admin

Leave a Comment