कसमार गोमिया झारखण्ड बोकारो बोकारो

चाइल्ड लाइन 1098 के बारे कसमार थाना के चौकीदारों को मिली जानकारी

रिपोर्ट : रंजन वर्मा

कसमार (ख़बर आजतक) : आज कसमार थाना परिसर में सहयोगिनी चाइल्ड लाइन के सहयोग से चौकीदार बैठक आयोजित किया गया । कसमार थाना क्षेत्र के चौकीदार को चाइल्ड लाइन 1098 के बारे विस्तार से जानकारी दिया गया। इस दौरान चाइल्डलाइन के कोऑर्डिनेटर सरोज कुमार ने कहां की चाइल्डलाइन आपातकालीन टोल फ्री सर्विस है जो दिन और रात निशुल्क सेवा प्रदान करती है। अगर किसी बच्चे के साथ यौन उत्पीड़न हो रहा है उस परिस्थिति में 1098 में कॉल कर सकता हैं । साथ ही अगर किसी बच्चे का बाल विवाह हो रहा है तो तुरंत 1098 में खोलकर मदद ले सकते हैं । इसी तरह 14 साल से कम उम्र के बाद बच्चे को बाल मजदूरी जबरन करवाया जा रहा है, उस परिस्थिति में भी 1098 में फोन कर सकते हैं । कसमार थाना प्रभारी उज्जवल पांडे ने चाइल्डलाइन को बेहतरीन सेवा बताते हुए कहां कि कसमार थाना बच्चों के हित के लिए हमेशा तत्पर है। एएसआई कार्तिक पहान ने बच्चो को किसी प्रकार की मदद के लिए चौकीदारों को प्रेरित किया। तथा कहा कि किसी प्रकार की कोई दिक्कत हो तो तुरंत चाइल्ड लाइन सहित थाना के नंबर पर भी फोन कर सकते हैं। चाइल्डलाइन के रवि कुमार ने स्कॉलरशिप योजना के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि बोकारो जिले में अनाथ बच्चे को समाज कल्याण विभाग की ओर से स्पॉन्सरशिप योजना के तहत प्रति माह ₹2000 पोषण स्वास्थ्य शिक्षा के लिए दिया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान सूर्यमनी देवी सहित सभी चौकीदार उपस्थित थे।

Related posts

सीएमपीडीआई मुख्यालय सहित 6 राज्यों में फैले अपने सभी क्षेत्रीय संस्थानों में विशेष अभियान 3.0 के तहत 32 स्थलों के लक्ष्य के मुकाबले 37 स्थलों को किया स्वच्छ

admin

सरला बिरला में विद्यार्थियों ने जाना फॉर्मेसी में नौकरी के अवसर

admin

साईं नाथ विश्वविद्यालय में ’’महिलाओं पर हिंसाः पुलिस की पहुँच और समस्याएँ’’ विषय पर सेमिनार का आयोजन

admin

Leave a Comment