नितीश मिश्रा
राँची (ख़बर आजतक) : केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने झारखंड के चाईबासा जिले में थैलेसीमिया से पीड़ित पाँच बच्चों को एचआईवी संक्रमित रक्त चढ़ाए जाने की घटना को “अत्यंत भयावह और अमानवीय लापरवाही” करार दिया। उन्होंने कहा कि यह केवल चिकित्सीय गलती नहीं, बल्कि स्वास्थ्य तंत्र की गंभीर विफलता है।
अन्नपूर्णा देवी ने राज्य सरकार से उच्चस्तरीय जांच कर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने का आग्रह किया। उन्होंने यह भी कहा कि यह मामला केवल पाँच बच्चों का नहीं, बल्कि पूरे राज्य के स्वास्थ्य तंत्र और जनता के भरोसे का प्रश्न है। केंद्रीय स्तर पर भी आवश्यक सहयोग और निगरानी सुनिश्चित की जाएगी। मंत्री ने राज्य सरकार को संवेदनशीलता और जवाबदेही का संदेश दिया।
