बोकारो (ख़बर आजतक) : भाजपा जिला अध्यक्ष जयदेव राय के नेतृत्व में बुधवार को चास स्थित महावीर चौक पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया गया। यह विरोध प्रदर्शन चाईबासा में निहत्थे ग्रामीणों पर किए गए प्रशासनिक लाठीचार्ज के खिलाफ आयोजित किया गया था। जयदेव राय ने कहा कि 27 अक्टूबर को चाईबासा के तांबो चौक के पास शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे आम नागरिकों पर प्रशासन ने सरकार के इशारे पर बर्बर लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले दागे, जो लोकतंत्र पर हमला है।

उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार जनता की आवाज से घबराकर दमन का रास्ता अपना रही है। भाजपा ने चेतावनी दी कि यदि यह रवैया बंद नहीं हुआ तो पार्टी सड़क से लेकर सदन तक उग्र आंदोलन करेगी। जयदेव राय ने कहा कि झारखंड में अब कोई भी सुरक्षित नहीं, केवल अपराधी ही सुरक्षित हैं।
उन्होंने चास में संध्या अर्घ्य की रात आईआरबी जवान अजय यादव की हत्या की भी निंदा की और कहा कि अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं, जिससे पूरे राज्य में भय का माहौल है। इस मौके पर संजय त्यागी, शंकर रजक, अमर स्वर्णकार, विक्की राय, बिक्रम महतो, परिंदा सिंह, झन्टु दे, गोपाल शाह, उदय सिंह, प्रदीप सिंह, प्रभात महतो सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
