झारखण्ड राँची राजनीति

चाईबासा लाठीचार्ज पर राज्यसभा में गरजे आदित्य साहू, उच्चस्तरीय जांच की मांग

नितीश मिश्रा

रांची (ख़बर आजतक) : भाजपा प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने राज्यसभा में शून्यकाल के दौरान चाईबासा में आदिवासियों पर हुए कथित लाठीचार्ज का मुद्दा जोरदार तरीके से उठाया। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोग भारी ओवरलोडेड वाहनों पर रोक लगाने की मांग कर शांतिपूर्ण धरने पर बैठे थे, क्योंकि दो वर्षों में लगभग 200 लोगों की जान ऐसी दुर्घटनाओं में जा चुकी है।

साहू ने आरोप लगाया कि रात के अंधेरे में प्रशासन ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया, जिसके बाद कई निर्दोषों पर एफआईआर दर्ज की गई और कई लोगों को जेल भेजा गया। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा के साथ उपायुक्त द्वारा कथित दुर्व्यवहार का मुद्दा भी उठाया।

सांसद ने कहा कि यह घटना राज्य सरकार के आदिवासी विरोधी चरित्र को उजागर करती है और पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की।

Related posts

महिलाओं और किशोरियों के लिए यौन एवं प्रजनन स्वास्थ्य पर प्रशिक्षण शिविर आयोजित

admin

छत्तरपुर के कन्या मध्य विद्यालय से अज्ञात चोरों ने इलेक्ट्रॉनिक सामान उड़ा लिए

admin

डॉ. मधुकांत पाठक बने द्रोणाचार्य पुरस्कार चयन समिति के सदस्य

admin

Leave a Comment