झारखण्ड बोकारो

चास की विभिन्न समस्याओं को लेकर चैंबर का एक प्रतिनिधि मंडल ने की एसडीओ से मुलाक़ात

रिपोर्ट : नितेश वर्मा

बोकारो (ख़बर आजतक): बोकारो चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का एक प्रतिनिधि मंडल अध्यक्ष प्रदीप सिंह के नेतृत्व में नवनियुक्त चास अनुमंडल पदाधिकारी ओम प्रकाश गुप्ता से उनके गोपनीय कार्यालय में मिला। चेंबर अध्यक्ष प्रदीप सिंह ने एक पौधा भेंट कर उनका स्वागत करते हुए चास की विभिन्न समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। प्रदीप सिंह ने चास में ट्रांसपोर्ट नगर एवं अंतरराज्यीय बस अड्डे के निर्माण हेतु सकारात्मक पहल करने का आग्रह किया। चेंबर के संरक्षक संजय बैद ने चास उपनगर में यातायात व्यवस्था को सुचारू एवं व्यवस्थित करने का आग्रह किया। बैद ने कहा की यातायात व्यवस्था अव्यवस्थित होने के कारण चास बाजार पर बेहद प्रतिकूल असर पड़ रहा है। चेंबर के महामंत्री सिद्धार्थ पारख ने एक ज्ञापन इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी को सौंपते हुए चास में आधारभूत संरचना को विकसित करने पर जोर दिया। नव नियुक्त अनुमंडल पदाधिकारी ओमप्रकाश गुप्ता ने गंभीरता से चेंबर द्वारा दिए गए सुझावों को सुना-समझा। श्री गुप्ता ने चेंबर द्वारा दिए गए विभिन्न सुझावों पर सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया । प्रतिनिधि मंडल में नरेंद्र सिंह, राजकुमार जायसवाल, राजेश पोद्दार, शैलेंद्र जायसवाल आदि विशेष रूप से उपस्थित थे

Related posts

स्पीकर ने दिनदहाड़े की लोकतंत्र की हत्या: अमर बाउरी

admin

47 लाख की लागत से केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री ने किया विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास

admin

अभिषेक टोप्पो पर जानलेवा हमला करने वाले को 72 घंटे के भीतर गिरफ्तार करें पुलिस : विजय शंकर नायक

admin

Leave a Comment