झारखण्ड बोकारो

चास मे शनि देव महाराज की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई

बोकारो (खबर आजतक): श्री श्री शनि ठाकुर बाड़ी, चास स्थित मंदिर के 50वां वार्षिक उत्सव पर मंदिर से शनि देव महाराज की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई. शोभा यात्रा बाई पास, चेक पोस्ट, पुरानी बाजार होते हुए मंदिर को वापस आई। इस शोभा यात्रा में चास बोकारो के सैकड़ो गण्यमान्य लोगों के अलावा शनि भक्तों का हुजूम साथ साथ चला। इस शोभा यात्रा में मुख्य आकर्षण इलाहबाद, जमशेदपुर एवम कोलकाता से आये कलाकारों का झांकी रही। शोभा यात्रा को सुचारु रूप से सफलता पूर्वक संपन्न करने में बोकारो प्रशासन एवम शनि सेवकों का सहयोग सराहनीय रहा।

Related posts

परियोजना पदाधिकारी के समक्ष ट्रक ऑनर , डियो होल्डर एवं ग्रामीणों ने किया हंगामा

admin

सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी व विधायक डॉ लंबोदर महतो ने किया पुल निर्माण कार्य का शिलान्यास

admin

ब्लैक फिल्म लगे कार को चिन्हित कर चालकों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया

admin

Leave a Comment