झारखण्ड बोकारो

चास रोटरी क्लब ने सहयोग विलेज बाल गॄह के बच्चों को भोजन कराया

रिपोर्ट : बिजय आंनद

बोकारो (खबर आजतक): चास रोटरी क्लब द्वारा अन्नपूर्णा दिवस मनाया गया| इस अवसर पर रोटरी चास द्वारा स्वर्गीय सूरज देवी चोपड़ा की पुण्य स्मृति में सहयोग विलेज बाल गॄह के बच्चों को भोजन कराया गया| भोजन के पूर्व बच्चों के बीच गायन प्रतियोगिता भी आयोजित की गई और विजेताओं को पुरस्कृत किया गया| चास रोटरी की अध्यक्ष पूजा बैद ने कहा कि बच्चों को यदि अपनापन और प्यार मिले तो, ये बच्चे भी अपने आप को समाज की मुख्यधारा में शामिल समझते हैं | कार्यक्रम के संयोजक बिनोद चोपड़ा ने कहा कि सेवा के उद्देश्य से बच्चों को भोजन करवाया गया,पर उनसे अपनापन सा हो गया है | चास रोटरी के संस्थापक अध्यक्ष संजय बैद ने कहा कि इन बच्चों के बीच प्यार बांटने से सुखद अनुभूति प्राप्त होती है और इससे बच्चों का मनोबल भी बढता है| चास रोटरी की सचिव डिंपल कौर ने सभी बच्चों को कॉपी और पेन उपलब्ध कराते हुए कहा यह कार्यक्रम एक मिशन की तरह है और इससे बच्चों को जीवन स्तर प्रदान करने का प्रयास किया गया है| धनेश बंका ने बच्चों के बीच चॉकलेट वितरण कर उनके सुखद भविष्य की कामना की| इस कार्यक्रम को सफल बनाने में ललिता चोपड़ा, नरेंद्र सिंह, माधुरी सिंह, मुकेश अग्रवाल, मनोज सिंह,कुमार अमरदीप, उषा कुमार, गौरव सिंह, हरबंस सिंह, चनप्रीत सिंह का सराहनीय योगदान रहा।

Related posts

ट्राइबल लीडरशिप कार्यक्रम में राज्य के कुल 21 लोगों ने शामिल होकर किया राज्य का प्रतिनिधित्व

admin

डीपीएस बोकारो के 37वें स्थापना दिवस समारोह में विद्यार्थियों ने बिखेरी बहुरंगी छटा

admin

कोल इंडिया/सीसीएल का मनाया गया 49वाँ स्थापना दिवस समारोह

admin

Leave a Comment