झारखण्ड बोकारो

चास : संत निरंकारी मण्डल द्वारा चास कॉलेज चास में किया गया पौधारोपण

डिजिटल डेस्क

बोकारो (ख़बर आजतक): संत निरंकारी मिशन के SNCF के वननेस वैन प्रोजेक्ट के तहत पूरे भारतवर्ष में प्लांटेशन कार्यक्रम रखा जिसके तहत बोकारो चास निरंकारी संत निरंकारी मंडल की ओर से चास कॉलेज चास में मेगा प्लांटेशन कार्यक्रम सुबह 8 से 10 तक रखा गया l इस कार्यक्रम मे मिशन के करीब 200 सेवादार भाई बहनों ने एक सौ से अधिक फालदार पेड़ जैसे आम, अमरूद, पपीता, जामुन, काजू, अखरोट और अनेक फलदार लगाए. चास कॉलेज के प्राचार्य ओ पी सिंहा ने सभी का धन्यवाद किया l जिला परिषद सदस्य विजय रजवार, मुकेश तिवारी और समाजसेवी विक्रम महतो, मुकुंद मुरारी धीरेंद्र नाथ महतो भी उपस्थित थे l बोकारो के जिला संयोजक श्री उमाशंकर प्रसाद ने सबका धन्यावाद दिया और कहा कि निरंकारी मिशन की ओर से हमेशा वृक्षारोपण, सफाई, ब्लड डोनेशन कैंप जैसे सामाजिक कार्य होते रहते हैं l

मिशन की सद्गुरु माता सुदीक्षा सविंदर हरदेव जी महाराज की छत्रछाया में हमारे सेवादार भाई बहन हमेशा सेवा करने के लिए तत्पर रहते हैं l इस मौके पर सेवादल के संचालक अनंत कुमार सिन्हा, सहायक शिक्षक दीनदयाल, महादेव महतो, , सहायक संचालिका इंद्राणी बावरी, फूल कुमारी और कई संत महात्मा उपस्थित थे lआज दिनांक 13 8 2023 को संत निरंकारी मिशन के SNCF के वननेस वैन प्रोजेक्ट के तहत पूरे भारतवर्ष में प्लांटेशन कार्यक्रम रखा जिसके तहत बोकारो चास निरंकारी संत निरंकारी मंडल की ओर से चास कॉलेज चास में मेगा प्लांटेशन कार्यक्रम सुबह 8:00 से 10:00 तक रखा गया l मिशन के करीब 200 सेवादार भाई बहनों ने एक सौ से अधिक पेड़ लगाएं, जिसमें आम, अमरूद, पपीता, जामुन, काजू, अखरोट और अनेक फलदार पेड़ लगाए lचास कॉलेज के प्राचार्य श्री ओ पी सिंहा ने सभी का धन्यवाद किया l जिला परिषद सदस्य विजय रजवार, मुकेश तिवारी और समाजसेवी विक्रम महतो, मुकुंद मुरारी धीरेंद्र नाथ महतो भी उपस्थित थे l बोकारो के जिला संयोजक श्री उमाशंकर प्रसाद ने सबका धन्यावाद दिया और कहा कि निरंकारी मिशन की ओर से हमेशा वृक्षारोपण, सफाई, ब्लड डोनेशन कैंप जैसे सामाजिक कार्य होते रहते हैं l मिशन की सद्गुरु माता सुदीक्षा सविंदर हरदेव जी महाराज की छत्रछाया में हमारे सेवादार भाई बहन हमेशा सेवा करने के लिए तत्पर रहते हैं l इस मौके पर सेवादल के संचालक अनंत कुमार सिन्हा, सहायक शिक्षक दीनदयाल, महादेव महतो, , सहायक संचालिका इंद्राणी बावरी, फूल कुमारी और कई संत महात्मा उपस्थित थे l

Related posts

गजल गायक पंकज उधास का निधन, पैंक्रियाज के कैंसर से जूझ रहे थे, मुंबई में कल होगा अंतिम संस्कार

admin

सीआईएससीई एथलीट टूर्नामेंट मीट 2024 में संत ज़ेवियर के बच्चे नेशनल्स के लिए चयनित

admin

चिन्मय मिशन चास में वार्षिकोत्सव का शुभारंभ, 1101 कलश के साथ निकली भव्य यात्रा ।

admin

Leave a Comment