झारखण्ड धार्मिक बोकारो

चास सत चंडी यज्ञ प्राण प्रतिष्ठा के पांचवें दिन उमड़ा श्रद्धांलुओं का जनसैलाब

बोकारो (ख़बर आजतक) : चास बोकारो गरगा पुल स्थित काली मंदिर के बगल में आयोजित मां दुर्गा मां मनसा मंदिर में सत चंडी यज्ञ प्राण प्रतिष्ठा के पांचवें दिन अयोध्या से आए मंजीत शास्त्री द्वारा मंत्र उच्चारण कर विशेष पूजा अर्चना की गई l आज मां दुर्गा और मां मनसा की मूर्ति का पट खोला गया पट खोलते ही अयोध्या से आए वैदिक पंडितों द्वारा वैदिक मंत्र उच्चारण कर सर्वप्रथम मां मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई तत्पश्चात मां को 56 तरह का भोग प्रसाद लगाया गयाl पट खुलती ही काफी संख्या में महिला श्रद्धालुओं ने मां का दर्शन किया एवं पूजा पाठ की l

ट्रस्ट की अध्यक्षता कर रहे गोपाल मुरारका ने कहा कि सभी वर्ग के लोगों श्रद्धालुओं एवं ट्रस्ट के सदस्यों का तन मन धन से सहयोग मिल रहा हैl मां की पूजन से शरीर मन और बुद्धि शुद्ध होता है l मां की पूजा से मनचाहा फल मिलता है एवं जगत का कल्याण होता हैl मां की पूजा सांस्कृतिक विविधता को बढ़ाता है l हेल्पिंग हैंड्स के सचिव चंद्रपाल चंदानी द्वारा माता के मंदिर में सभी स्थापित मूर्तियों को चांदी का मुकुट चढ़ाया गयाl आरती के पश्चात मन प्रसाद का वितरण किया गया llमौके पर ट्रस्ट के यजमान रणजीत सिंह शैल देवी देबू दास दत्ता अनूप पांडे चंद्रपाल चांदनी पप्पू चौधरी जय सिंह महेंद्र सोमानी कंचन चटर्जी जय सिन्हा रेनू चौहान हेल्पिंग हैंड्स के प्रवक्ता संजय सोनी सहित कई मंदिर ट्रस्ट परिवार मौजूद थाl

Related posts

सीसीएल में ‘सतर्कता महोत्‍सव : कल्‍चरल फेस्‍टीवल’ का भव्‍य शुभारंभ

admin

ईएसएल स्टील लिमिटेड ने प्रेरणा सम्मान समारोह आयोजित कर उत्तीर्ण छात्रों को किया सम्मानित

admin

पर्यावरणविद कौशल ने विजेता व उपविजेता टीम को ट्रॉफी के साथ आम का पौधा देकर किया उत्साहवर्द्धन

admin

Leave a Comment