झारखण्ड बोकारो

चित्रगुप्त महपरिवार बोकारो द्वारा जिला स्तरीय सम्मान समारोह 27 को , 230 चित्रांश होंगे सम्मानित


बोकारो (ख़बर आजतक): शुक्रवार को सेक्टर 5 स्थित बोकारो क्लब में एक पत्रकार सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें 27 अप्रैल 2025 को आयोजित होने वाले जिला स्तरीय सम्मान समारोह की विस्तृत जानकारी दी गई। यह आयोजन चित्रगुप्त महापरिवार बोकारो जिला द्वारा स्थानीय बुद्ध विहार, सेक्टर 4 (जगन्नाथ मंदिर के बगल में) में प्रातः 10 बजे से किया जाएगा।

सम्मान समारोह में बोकारो जिले के उन चित्रांशों को “चित्रांश शिरोमणि” की उपाधि से सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने संगठन की स्थापना में मार्गदर्शन, सहयोग और प्रेरणा दी है तथा पिछले 27 वर्षों से समाज सेवा और उत्थान के कार्यों में अहम भूमिका निभाई है। दिवंगत सदस्यों को भी श्रद्धांजलि स्वरूप सम्मान प्रतीक चिन्ह उनके परिजनों को भेंट किए जाएंगे।

इस कार्यक्रम में कोयलांचल क्षेत्र के बेरमो, फुसरो, कटहरा, स्वांग, गोमियां, बोकारो थर्मल, संडे बाजार, करगली, धोरी, दुग्धा, चंद्रपुरा, तेनुघाट, पेटरवार, बागदा, लोहांचल समेत बोकारो के सभी सेक्टर, चास, चीरा चास, बारी को-ऑपरेटिव, कॉपरेटिव कॉलोनी और राधा गांव के कुल 230 सदस्यों को सम्मानित किया जाएगा।

इसके अतिरिक्त, उन महिलाओं को भी सम्मानित किया जाएगा जो कठिन परिस्थितियों के बावजूद अपने श्रम से अपने बच्चों का भविष्य संवारने में जुटी हैं। साथ ही, बोकारो में सेवा भावना से कार्यरत विभिन्न NGO को भी सम्मान प्रदान किया जाएगा।

कार्यक्रम में वर्ष 2022, 2023 एवं 2024 में कक्षा 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा में 80% या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों तथा प्रोफेशनल या तकनीकी शिक्षा प्राप्त कर रहे छात्रों को “चित्रांश रत्न” की उपाधि से सम्मानित किया जाएगा।

इससे पूर्व समिति सदस्यों ने सामूहिक रूप से पहलागाव में आतंकी हमले में मारे गये सैलानियों को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी.

पत्रकार सम्मेलन में संगठन के मुख्य संरक्षक जयशंकर जयपुरियार, मुख्य सलाहकार अरुण सिन्हा, अध्यक्ष जय प्रकाश सिन्हा, कार्यकारी अध्यक्ष रतन लाल, महा सचिव भइया प्रीतम, कोषाध्यक्ष अनूप सिन्हा, उप-कोषाध्यक्ष राज श्रीवास्तव और लाल बहादुर समिति के अध्यक्ष संजय सिन्हा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Related posts

डॉ महुआ माजी ने सांसद मद से बने प्याऊ का किया शुभारंभ

admin

रोटरी क्लब ऑफ बोकारो ने ग्रामीण RYLA 2024 का सफल आयोजन किया

admin

मणिपुर घटना सरकार एवं प्रशासन के लिए चुल्लू भर पानी में डूब मरने की बात: बंधु तिर्की

admin

Leave a Comment