नितेश वर्मा, बोकारो
बोकारो (ख़बर आजतक) : बोकारो चित्रगुप्त महापरिवार समिति ने अपने कोषाध्यक्ष राज श्रीवास्तव को समाज सेवा में उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि धनबाद विधायक राज सिन्हा ने श्रीवास्तव के कार्यों की सराहना करते हुए इसे समाज के लिए एक प्रेरणादायक योगदान बताया।
समिति के संरक्षक जयशंकर जयपुरी यार ने कहा कि राज श्रीवास्तव बोकारो जिले में कायस्थ परिवारों के बीच उम्मीद की किरण हैं, जो हर परिवार से आत्मीय संबंध रखते हैं और हर सुख-दुख में सक्रिय भूमिका निभाते हैं।
राज श्रीवास्तव ने कहा कि समाज सेवा उनके जीवन का अहम हिस्सा है। कोरोना काल के दौरान उन्होंने दवाओं की आपूर्ति, अस्पतालों में भर्ती कराने और जरुरतमंदों को राशन पहुँचाने का कार्य किया, जिसके चलते वे स्वयं भी कोरोना संक्रमित हुए, लेकिन फिर भी उन्होंने सेवा कार्य जारी रखा।
उन्होंने अपने परिवार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि परिवार ने कभी भी उनके सेवा कार्य में रुकावट नहीं डाली।
हर वर्ष समिति के माध्यम से पेयजल व्यवस्था, बच्चों में किताबें व कपड़े वितरित करना, और अस्पताल में भर्ती बुजुर्गों की देखभाल करना उनकी सेवाओं का महत्वपूर्ण हिस्सा रहा है। समारोह में समिति के अरुण सिन्हा, जेपी सिन्हा, रतन लाल, अनूप सिन्हा, संजय सिन्हा सहित सैकड़ों चित्रांश परिवार के सदस्य मौजूद रहे।