खेल झारखण्ड बोकारो

चिन्मय छात्र संघ एवं चिन्मय विद्यालय शिक्षकों बीच खेल गया मैत्री क्रिकेट मैच

24 दिसम्बर को धूमधाम से मनाई जाएगी चिन्मय एलुमिनी दिवस

बोकारो (ख़बर आजतक) : चिन्मय विद्यालय बोकारो के क्रीड़ा प्रांगन में सोमवार को चिन्मय छात्र संघ एवं चिन्मय विद्यालय शिक्षकों के बीच 12 ओवर का मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। चिन्मय विद्यालय शिक्षक की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। और शानदार बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12ओवर में 7 विकेट खोकर पूरे 100 रन बनाए। जिसमें प्राचार्य सूरज शर्मा ने शानदार कलात्मक खेल से कीमती 14रन का महत्वपूर्ण योगदान किया। कप्तान निशांत सिंह ने 4 छक्के, 2चौके की मदद से 40रन बना लिया। संजीव सिंह ने 12, रन बनाया। प्रत्यूष ने खतरनाक बल्लेबाजी कर रहे निशांत को आउट किया। राहुल ने अपने गेंदबाजी स्पेल में बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया।


एलुमिनी की टीम ने रनों का पीछा करते हुए 11.5ओवर में 5 विकेट के खोकर मैच अपने पक्ष में के लिया। एलुमिनी संघ की और से प्रत्युष ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 9 बॉल में 36 रन बना कर मैच में अपनी टीम को जीत दिलाई। प्रत्यूष का साथ अमन ने 6चुके के साथ 30रन बना कर दिया। राकेश पांडे ने महत्वपूर्ण 18 रन बनाए।
शिक्षकों की और से निशांत सिंह, संजीव सिंह , प्रज्ज्वल, विशाल एवं आदर्श ने अच्छी गेंदबाजी की ।

विजेता एवं उपविजेता टीम को विद्यालय अध्यक्ष विश्वरूप मुखोपाध्याय, प्राचार्य सूरज शर्मा ने ट्रॉफी प्रदान की। वहीं प्रत्यूष सिंह को शानदार बल्लेबाजी एवं गेंदबाजी के लिए सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया। मैच के निर्णायक रण विजय ओझा एवं मोहन साव थे।ज्ञात हो कि चिन्मय विद्यालय बोकारो अपने पूर्ववर्ती छात्र छात्राओं के लिए आंखे बिछाए तैयार हैं। देश विदेश से 1999बैच के पूर्ववर्ती विद्यार्थियों के होगा संगम।

Related posts

जनता दरबार में उपायुक्त ने सुनी आमजनों की शिकायत और समस्याओं के निष्पादन हेतु अधिकारियों को दिए निर्देश

admin

आप जमशेदपुर ने साकची गोलचक्कर में केन्द्र सरकार के खिलाफ किया जोरदार प्रदर्शन

admin

गिरिडीह के योजनाओं व शिलान्यास पर सांसद चन्द्रप्रकाश चौधरी को नहीं किया जाता आमंत्रित

admin

Leave a Comment