खेल बोकारो

चिन्मय बोकारो मे सी.बी.एस.ई. (पूर्वी क्षेत्रीय) हैंडबॉल टूर्नामेंट का भव्य उद्घाटन…

खेल व्यक्ति को परिपूर्ण बनाता है – संजय कुमार, अधिशासी निदेशक (पी. एंड एड.) बोकारो इस्पात संयंत्र

पहाड़ों का मान-मर्दन करने में सक्षम आज के युवा – सूरज शर्मा, प्राचार्य, चिन्मय विद्यालय, बोकारो

बोकारो (ख़बर आजतक) : तीन दिवसीय सी. बी. एस ई. (पूर्वी क्षेत्रीय) हैंडबॉल टूर्नामेंट – 2022 का पूरी भव्यता के साथ उद्घाटन चिन्मय विद्यालय, बोकारो में हुआ । इस समारोह के मुख्य अतिथि संजय कुमार, अधिशासी निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) बोकारो इस्पात संयंत्र एवं विशिष्ट अतिथि थे – अणिमा कुशवाहा, मुख्य महा प्रबंधक (परियोजना बोकारो इस्पात संयंत्र, एव ंबी एस पोपली, मुख्य महा-प्रबंधक (नगर सेवा, बोकारो इस्पात) मौजूद थे. विहार, उत्तर प्रदेश एवं झारखंड से आये टीम के खिलाड़ी, उनके कोच, मैनेजर, सी. बी. एस ई से प्रतिनियुक्त खेल तकनीकि विशेषज्ञ, मैच रैफरी, विद्यालय के नौनिहाल, शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी उपस्थित थे,

कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक परंपरानुसार हुई, सभी उपस्थित गणमान्य महाविभूतियों को तिलक-मिश्री एवं पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। विद्यालय प्राचार्य-सह आयोजन समिति के अध्यक्ष सूरज शर्मा ने सभी अतिथियों सहित उपस्थित भीड़ को स्वागत करते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि चिन्मय विद्यालय छात्रों के सर्वागीन विकास के लिए संपूर्ण देश भर में हमेशा से अग्रगण्य रहा है। समग्र नैतिक, चरित्रक वौद्धिक एवं शारीरिक विकास समुचित ढंग से हो इसके लिए विशेष रुप से यह विद्यालय प्रयासरत रहता है।
मुख्य अतिथि संजय कुमार, अधिशासी निदेशक (पी. एंड टी.) बोकारो इस्पात संयंत्र ने सभी उपस्थित महाविभूतियों के साथ खेल ध्वज फहराया, तत्पश्चात् उन्होंने शांति का गुब्बारा उड़ाया एवं परेड की सलामी ली, खेल-समारोह का उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि संजय कुमार ने कहा कि खेल बच्चों के हर तरह व्यक्तित्व से परिपूर्ण करता है। इस तरह के खेल समारोह ने आयोजन से छात्रों का नैतिक, मानसिक, शारीरिक, तार्किक एवं सांस्कृतिक विकास होता है। कहा कि – बोकारो एक मात्र एशिया का नगर है जो अंतरराष्ट्रीय ओलंपिंक संघ का खेल प्रोत्साहन के लिए सक्रीय भागीदार है। इस शहर ने राष्ट्रीय तथा अंतराष्ट्रीय स्तर के कितने खिलाड़ियों का निर्माण किया है।
इस दौरान विद्यालय के हेड ब्यॉय शौर्य ने सभी खिलाडियों को खेल-शपथ दिलायी।
सम्मानित किये गए, ज्योति कुमार, चिन्मय विद्यालय प्रांगण में नगर के अंतरराष्ट्रीय स्तर के ख्याति प्राप्त हैंडवॉल खिलाड़ी ज्योति कुमार को प्रबंधन ने खेल क्षेत्र में उनकी उपलब्धि के लिए सम्मानित किया।
महाविभूति हुए सम्मानित – चिन्मय विद्यालय प्रबंधन समिति ने सभी उपस्थित गणमान्य महाविभूतियों को भेंट प्रदान कर उनकी गरिमामय व्यक्तित्व को सम्मानित कया।


मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों के अतिरिक्त जिन महाविभूतियों ने इस समारोह को अपनी गरिममयी उपस्थिति से सुशोभित किया, उनके नाम इस प्रकार हैं
परम पूज्या स्वामिनी संयुक्तानंद सरस्वती, आचार्या, चिन्मय मिशन केन्द्र बोकारो, विश्वरुप मुखोपाध्याय, अध्यक्ष, चिन्मय विद्यालय, महेश प्रसाद त्रिपाठी, सचिव, चिन्मय विद्यालय, आर एन मल्लिक, कोषाध्यक्ष, चिन्मय विद्यालय, सूरज शर्मा, प्राचार्य, चिन्मय विद्यालय, फादर रेजी सी वर्गीज, प्राचार्य, एम जी एम पब्लिक स्कूल, एस के मिश्र, प्राचार्य, डी ए वी पब्लिक स्कूल, सेक्टर-6 ने अपनी उपस्थित रहे।
टूर्नामेंट लिग लीग प्रारुप में में खेला जाएगा, इसमें भाग लेने वाली टीम के नाम इस प्रकार हैं
टूर्नामेंट लिग लीग प्रारुप में में खेला जाएगा, इसमें भाग लेने वाली टीम के नाम इस प्रकार हैं
बालिका टीम में (19 वर्ष तक आयु)

  1. चिन्मय विद्यालय, बोकारो
  2. आर्मी पब्लिक स्कूल, कानपूर
  3. संत मेरी स्कूल विष्टूपूर, जमशेदपूर
  4. सेठ एम आर, जयपुरियार स्कूल, बनारसी
  5. सनवीन पब्लिक स्कूल, बलिया
  6. आइस्ंटीन पब्लिक स्कूल, प्रतापगढ़
  7. मोर्डन पब्ल्कि स्कूल, नवादा

बालक टीम में (19 वर्ष तक आयु)

  1. चिन्मय विद्यालय, बोकारो
  2. सेठ एम आर, जयपुरियार स्कूल, बनारसी
  3. डी ए वी पब्लिक स्कूल, भागलपूर
  4. आर एम एस हाई स्कूल, जमशेदपूर
  5. सनवीन पब्लिक स्कूल, बलिया
  6. सैनिक स्कूल, नालंदा
  7. पी पी एम स्कूल, जहानाबाद
  8. ब्लू बेल्स इंगलिश पब्लिक स्कूल, जमशेदपूर
  9. आइस्ंटीन पब्लिक स्कूल, प्रतापगढ़
  10. सनवीन स्कूल एंड हॉस्टल स्कूल, वनारसी
  11. ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल, अलीगढ़
  12. बी डी पब्लिक स्कूल, हाजीपूर
  13. संत मेरी स्कूल, जमशेदपूर
    कार्यक्रम को नृत्य-संगीत से सजा-सवांरकर रोचक रुप से प्रस्तुत करने में सोनाली गुप्ता (वरीय शिक्षिका) एवं प्रिया राजीव (वरीय शिक्षिका) के नेतृत्व में विद्यालय-नृत्य संगीत विभाग का सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन श्री सुनील कुमार ने बड़े ही ओजपूर्ण तरीका से किया।
    चिन्मय विद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष हरिहर पाण्डे ने सभी उपस्थित गणमाण अतिधियो खिलाड़ियो प्रशिक्षक एवं अभिभावको को धन्यवाद दिया।

आज के मेच का रिजल्ट इस प्रकार है।
बालक वर्ग मे चिन्मय विद्यालय बोकारो ने सनबीम स्कुल बलिया को 22-2 से हराया
ब्रिलियेन्ट पब्लिक स्कुल अलीगढ़ ने सनबीम स्कुल बनारस को 15 – 6 से हराया

बालिका वर्ग मे आर्मी पब्लिक कानपुर ने संत मेरी जमशेदपुर को 9-1 से हराया
आइन्सटिन पब्लिक स्कुल ने सनबिन बलिया को 4 – 1 से हराया
मोर्डन पब्लिक स्कुल नबादा ने संत मेरी जमशेदपुर को 9- 1 से हराया
आर्मी पब्लिक कानपुर ने संत मेरी स्कुल जमशेदपुर को 9-1 से हराया

Related posts

डीपीएस चास में मैत्री बंधन कार्यक्रम आयोजित, विद्यार्थियों ने पौधों को बांधा फ्रेंडशिप बैंड

admin

बोकारो के सेक्टर 2 ए इस्पात विद्यालय के खुले मैदान में पड़ी थी लाश, लोगों ने देखा तो रह गए सन्न

admin

गोबिंद सिंह एजुकेशनल सोसायटीज टेक्निकल कैंपस की छात्रा शिवांगी का अमेरिकन कंपनी में चयन

admin

Leave a Comment