झारखण्ड बोकारो शिक्षा

चिन्मय विद्यालय का प्रोजेक्ट प्रथम राज्य स्तर के लिए चयनित

बोकारो (ख़बर आजतक) : चिन्मय विद्यालय बोकारो, में आज विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया । जिसमें हजारीबाग जिला खेल विभाग द्वारा आयोजित प्रमंडल स्तरीय राष्ट्रीय मेला 2024 में अव्यान नारायण कश्यप, केशव अग्रवाल एवं नेहाल शर्मा के प्रोजेक्ट को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ । विद्यालय ने इन सभी छात्रों को प्रार्थना सभागार में विशेष रूप से सम्मानित किया। तीनों मेघावी छात्रों ने भारतीय किसानों के सहयोग के लिए ए.आइ की मदद से एक ऐसा प्रोजेक्ट यंत्र तैयार किया जो खेतों में आने वाले सभी जानवरों ,पक्षियों की जानकारी देता है एवं विशेष लेयर द्वारा उसे भगाने में मदद भी करता है। जिससे जानवरों और पक्षियों का नुकसान भी नहीं हो और खेतों में उपजे हुई फसल भी सुरक्षित रहे ।

साथ ही यंत्र में लगे विशेष सेंसर से खेत की मिट्टी की गुणवत्ता का पता चलता है। प्रार्थना सभा में सभी विजेता छात्रों को विद्यालय प्रबंधन द्वारा विशेष रूप से सम्मानित किया गया । प्राचार्य सूरज शर्मा ने बधाई देते हुए कहा कि प्रोजेक्ट के बच्चों ने ज्ञान के साथ-साथ इस प्रोजेक्ट के प्रेजेंटेशन एवं यह प्रोजेक्ट समाज के लिए कितना उपयोगी है इस बात पर ज्यादा ध्यान दिया है । यह खुशी की बात है कि हमारे विद्यालय में केवल पुस्तक ज्ञान ही नहीं अपितु बच्चों के अंदर छुपी प्रतिभाओं को उभारने के लिए विद्यालय प्रबंधन एवं शिक्षको द्वारा सहयोग किया जाता है । प्रोजेक्ट में शामिल छात्रों अव्यान नारायण कश्यप , केशव अग्रवाल एवं नेहाल शर्मा एवं उनके गाइड टीचर शुभम कुमार गुप्ता तथा श्रेया गुप्ता को ढेरों बधाई दी । यह प्रोजेक्ट राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित किया जा चुका है। चिन्मय मिशन की आवासीय आचार्या स्वामिनी सम्युक्तानंद सरस्वती, विद्यालय प्रबंधन के अध्यक्ष बिश्वरूप मुखोपाध्याय, सचिव महेश त्रिपाठी, प्राचार्य सूरज शर्मा एवं उप प्राचार्य नरमेंन्द्र कुमार सहित सभी विभागिये इनचार्यों एवं शिक्षकों ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की और उन्हें ढेरो शुभकामनाएं दी।

Related posts

प्रवासी मजदूर की मुंबई में मौत, गांव में पसरा सन्नाटा

admin

चिरकुंडा नगर परिषद क्षेत्र में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा का आयोजन

admin

बोकारो : रोटरी क्लब ऑफ बोकारो के सदस्यों नें रक्तदान कर मनाया स्वतंत्रता दिवस

admin

Leave a Comment