बोकारो

चिन्मय विद्यालय का मुकुल फिट इंडिया क्विज के अगले राउंड में।

बोकारो (ख़बर आजतक) : चिन्मय विद्यालय बोकारो के बारहवीं के छात्र मुकुल रंजन ने फिट इंडिया क्विज 2022 प्रतियोगिता में झारखंड में छठे स्थान पर रह कर विद्यालय सहित शहर का मान बढ़ाया है एवम प्रतियोगिता के स्टेट लेवल के अगले राउंड में अपनी जगह पक्की कर ली। प्राचार्य सूरज शर्मा ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है कि मुकुल रंजन का चयन फिट इंडिया क्विज के अगले राउंड में हुआ है। यह क्विज फिट इंडिया मूवमेंट के तहत आयोजित की गई थी। उन्होंने मुकुल रंजन को ढेरों शुभकामनाएं दी एवम उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Related posts

सीआईएससीई एथलीट टूर्नामेंट मीट 2024 में संत ज़ेवियर के बच्चे नेशनल्स के लिए चयनित

admin

सोशल मीडिया पर फर्जीवाड़ा पड़ सकता है करियर पर भारी : साइबर एक्सपर्ट दीपक

admin

बोकारो : रोटेरियन अनिल कुमार त्रिपाठी का निधन, रोटरी परिवार में शोक की लहर

admin

Leave a Comment