झारखण्ड बोकारो

चिन्मय विद्यालय के छात्रों ने जेईई मेंस में मारी बाजी, 99.35 परसेंटाइल के साथ अतिन गौरव विद्यालय टॉपर

बोकारो (ख़बर आजतक) : 2024-25 के जेईई मेंस के पहले फेज में चिन्मय विद्यालय के छात्रों ने शानदार प्रर्दशन करते हुए बाजी मारी। विद्यालय का परिणाम उत्कृष्ट रहा है। विद्यालय का छात्र अतिन गौरव (99.35) परसेंटाइल प्राप्त कर विद्यालय में पहले स्थान पर आया हैं जबकि अश्विन (99.33) एवं रजनीश (98.99) परसेंटाइल लाकर क्रमशः दूसरे एवं तीसरे स्थान पर रहे है।
अतिन गौरव, अश्विन कुमार, आर्यन , नारायण राय, वेद कुमार, अभ्यास मल्लिक आदित्य राज, मीनाक्षी कुमारी, शिवम रंजन, हर्ष लक्षीरामका, रजनीश कुमार, शरण्या रंजन , इशान गोप , भव्या विक्रम, सत्यम सोनी, एकांश महावार, श्रेयांश मिश्रा, अदित्या, आकर्श देव, रिशी प्रसाद , आदर्श राय, अभिषेक , प्रेम कुमार , रोहित राज, प्रिंस राॅय, एकता आकृति, अंकित कुमार, शुभम कुमार , रितु राज , अमृत कुमार सहित समाचार लिखे जाने तक 42 से अधिक बच्चै ने 90 परसेंटाइल से अधिक अंक प्राप्त किये ।

विद्यालय प्राचार्य सूरज शर्मा ने सभी सफल छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि विद्यालय के वरीय शिक्षको के मार्गदर्शन एवं बच्चै के कड़ी मेहनत के कारण यह शानदार सफलता मिली हैै। मैं सभी सफल छात्रों, उनके अभिभावको एवं विद्यालय के सभी शिक्षकों को इस प्रयास में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए हार्दिक बधाई देता हँू । उम्मीद करता हूँ कि दूसरे फेज एवं आई.आई.टी0 एडवांसड में और भी बेहतर परिणाम होगा। उन्होने सभी सफल छात्रों का हौसला बढाते हुए कहा कि आने वाले समय में पूरा ध्यान एवं पूरा समय पढ़ाई पर दें । साथ ही समय प्रबंधन पर विशेष ध्यान दंे। यही परिश्रम कभी पीछे मूड़कर देखने का मौका नहीं देगा। समाचार लिखे जाने तक प्राप्त सूचना के अनुसार 42 से अधिक छात्र-छात्राओं के 90 से अधिक परसंटाइल आया है जबकि आधे से अधिक छात्रों के बारे में समाचार आना बाॅकी है।

प्राचार्य सूरज शर्मा के साथ-साथ परम पूज्या स्वामिनी संयुक्तानंद सरस्वती (आचार्या चिन्मय मिशन,बोकारो), बिश्वरूप मुखोपाध्याय (अध्यक्ष), महेश त्रिपाठी (सचिव) एवं उप-प्राचार्य नरमेन्द्र कुमार एवं वरीय शिक्षक अजय कुमार सिंह, देवज्योती बराल, ए एन उपाध्याय, प्रफुल्ल कुमार सिंह , कुमोद रंजन सिंह, अशोक चैबेे ,राज कुमार, चंदन कुमार सिंह एवं आदि ने सभी सफल छात्रों को बधाई दिया एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Related posts

ट्रेड फ्रेंड्स में दशहरा स्पेशल पटाखों की धूम

admin

अपनी माँगों को लेकर राँची नगर निगम के 2300 सफाईकर्मी आज से हड़ताल पर, शहर के सफाई व्यवस्था चौपट

admin

बचपन प्ले स्कूल गोमिया के निदेशक लीडरशिप अवार्ड से सम्मानित

admin

Leave a Comment