झारखण्ड बोकारो शिक्षा

चिन्मय विद्यालय के 16 छात्रों ने हासिल की IIT-JEE में सफलता, नीलेश को मिला 4651 AIR, मयंक को 210 कैटेगरी रैंक

बोकारो (ख़बर आजतक) : IIT-JEE एडवांस 2025 के घोषित परिणाम में चिन्मय विद्यालय ने एक बार फिर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए गौरवपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। विद्यालय के कुल 16 छात्रों ने देश की इस अतिप्रतिष्ठित एवं अत्यंत कठिन मानी जाने वाली परीक्षा में सफलता प्राप्त की है।

इनमें नीलेश कुमार को सामान्य श्रेणी में AIR 4651 तथा मयंक कुमार को अनुसूचित जाति श्रेणी में 210 रैंक प्राप्त हुआ है। ये सभी विद्यार्थी देश के प्रतिष्ठित IIT संस्थानों में विभिन्न तकनीकी पाठ्यक्रमों में उच्चतर अध्ययन की ओर अग्रसर होंगे।

विद्यालय प्रशासन ने सभी सफल छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि यह परिणाम न केवल विद्यालय बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए गर्व की बात है। विद्यालय के अध्यक्ष विश्वरुप मुखोपाध्याय, सचिव महेश त्रिपाठी, कोषाध्यक्ष आर. एन. मल्लिक, प्राचार्य सूरज शर्मा, उप प्राचार्य नरमेंद्र कुमार तथा हेडमास्टर गोपाल चन्द मुंशी ने छात्रों को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

अब तक सामने आए सफल छात्रों में प्रमुख नाम हैं –
मयंक कुमार, अतिन गौरव, अश्विन कुमार, रोहित राय, प्राकृत प्रसून, नारायण राय, प्रियांशु राज, आलोक राज, सत्यम सोनी, अभय मल्लिक, रिशु राज, पुष्कर सिन्हा, नीलेश कुमार, मयूरेश भारती एवं अन्य।

विद्यालय परिवार ने इन विद्यार्थियों की सफलता को प्रेरणास्रोत बताते हुए आगामी बैचों को भी इसी तरह उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया।

Related posts

चंदनक्यारी क्षेत्र में कोयला चोरों के खिलाफ JLKM ने बोकारो के पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन

admin

महान विचारक महात्मा ज्योतिबा फुले की मनाई गई जयंती

admin

गरीब के घर चूल्हा नहीं जलेगा तो पूरे शहर को करेंगे बंद: ललित नारायण ओझा

admin

Leave a Comment