बोकारो: चिन्मय विद्यालय बोकारो के तपोवन सभागार एवं प्रार्थना सभागार में कक्षा 3 से 5 तक के छात्र-छात्राओं के लिए दो दिवसीय बाल विहार कैंप ग्लिटर का सफल आयोजन किया गया। इस शिविर में 120 विद्यार्थियों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया।
शिविर का शुभारंभ विद्यालय सचिव महेश त्रिपाठी, प्राचार्य सूरज शर्मा, एवं उप-प्राचार्य नरमेंद्र कुमार ने मंत्रोच्चारण और दीप प्रज्वलन के साथ किया। इसके बाद, चिन्मय विद्यालय के संगीत विभाग द्वारा गणेश वंदना के माध्यम से सभी अतिथियों का स्वागत किया गया।
विद्यालय प्राचार्य सूरज शर्मा ने शिविर के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह बच्चों के शारीरिक, मानसिक और व्यक्तित्व विकास में सहायक होता है। वहीं, सचिव महेश त्रिपाठी ने कहा कि बाल विहार कैंप बच्चों को सामूहिकता, तालमेल और व्यावहारिक शिक्षा में निपुण बनाता है।
रोचक गतिविधियों से भरा रहा शिविर
इस दो दिवसीय शिविर में विद्यार्थियों ने कई रोचक गतिविधियों में भाग लिया, जिनमें शामिल थे:
- वेजिटेबल आर्ट, कप पिरामिड, रिवर बैंक, राजमा इन बंगाल, क्राफ्ट फोटो फ्रेम, क्राफ्ट पेन होल्डर
- रामनवमी पर आधारित चित्रकला, म्यूजिकल चेयर, वॉल इन बकेट, रिवर्स स्पून एंड मार्बल, ग्रेव द वाटर
- भजन गायन एवं अन्य रचनात्मक कार्यक्रम
शिविर के समापन अवसर पर सचिव महेश त्रिपाठी और प्राचार्य सूरज शर्मा ने सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
शिविर को सफल बनाने में इनका योगदान
शिविर की कोऑर्डिनेटर कुमारी निशा, खुशी कुमारी, अंजलि प्रिया, अंकिता पाठक, बिंदु कुमारी, अदिति निमिषा, डॉली झा, मनीषा तिवारी, मंजू कुमारी, शालिनी प्रसाद, शिखा रानी, प्रियंका कुमारी, श्रीति, गीतांजलि पांडा, शुभम सौरभ, विशाल बंसल, किरण सिंह, सुरुचि पांडे, सोनालिसा एवं नेहा शर्मा ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इस शिविर ने बच्चों को सीखने, रचनात्मकता और टीम वर्क के साथ नई ऊर्जा दी, जिससे उनका संपूर्ण विकास संभव हो सका।