झारखण्ड बोकारो शिक्षा

चिन्मय विद्यालय बोकारो में STEM शिक्षा पर एक दिवसीय कार्यशाला संपन्न

बोकारो: चिन्मय विद्यालय बोकारो में सीबीएसई द्वारा आयोजित डिस्ट्रिक्ट लेवल डेलीबरेशन के तहत STEM (विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित) शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई, जिसमें विद्यालय के सचिव महेश त्रिपाठी, प्राचार्य सूरज शर्मा, उप-प्राचार्य नरमेन्द्र कुमार एवं अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे।

कार्यशाला में बोकारो जिले के 13 विद्यालयों के 25 शिक्षकों ने भाग लिया। प्रतिभागियों ने शिक्षण विधियों, नवाचार, STEM शिक्षा, डेटा आधारित शिक्षा, ग्रामीण समुदायों में परिवर्तन, जैसे विषयों पर विचार प्रस्तुत किए।

प्रो. डॉ. अभिषेक कुमार पांडेय, सुरेश कुमार और गिरिजेश कुमार निर्णायक मंडल में शामिल थे, जिन्होंने प्रस्तुतियों का मूल्यांकन करते हुए शिक्षकों को उपयोगी सुझाव दिए।

प्राचार्य सूरज शर्मा ने सभी प्रतिभागियों और निर्णायकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस तरह की कार्यशालाएं शिक्षकों के लिए संवाद और सीखने का मंच होती हैं, जो शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने में सहायक हैं।

अंत में सुप्रिया चौधरी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। आयोजन को सफल बनाने में संजीव सिंह, पंचानंद शर्मा, स्मृति वोहरा आदि ने सहयोग दिया।

Related posts

राँची : जल जमाओ से सेवा सदन में जाने वाले मरीज़ एवं व्यापारी त्रस्त: आदित्य

admin

नागालैंड में आयोजित होने वाले वॉलीबॉल स्पर्धाओं के लिए मोंगिया राष्ट्रीय वॉलीबॉल अकादमी के दो खिलाड़ियों का चयन

admin

तेनुघाट में वट सावित्री व्रत की धूम: सुहागिनों ने बरगद वृक्ष की परिक्रमा कर मांगा पति की लंबी उम्र का आशीर्वाद

admin

Leave a Comment