
बोकारो (ख़बर आजतक) : चिन्मय विद्यालय बोकारो में शनिवार, 30 अगस्त को डॉ. राधाकृष्णन सहोदया स्कूल कॉम्पलेक्स बोकारो के तत्वाधान में माइलस्टोन अवॉर्ड कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसमें जिले के कुल 35 विद्यालयों के 122 विद्यार्थियों को उनकी उत्कृष्ट प्रतिभा के लिए सम्मानित किया गया। 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सभी रैंक होल्डर्स को सर्टिफिकेट और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिला उपायुक श्री अजय नाथ झा(आई ए एस) उपस्थित रहे। इनके साथ चिन्मय मिशन बोकारो की आवासीय आचार्या स्वामिनी संयुक्तानंद सरस्वती, विद्यालय अध्यक्ष विश्वरूप मुखोपाध्याय, सचिव महेश त्रिपाठी, विद्यालय के प्राचार्य सूरज शर्मा, उप प्राचार्य नरमेंद्र कुमार एवं हेड मास्टर गोपालचंद मुंशी उपस्थित रहे।
विद्यालय के छात्र परिषद के सदस्यों द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत पौधा भेंट कर किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत गीत के साथ हुई। इसके बाद बच्चों ने शानदार गरबा नृत्य से मौजूद सभी लोगों का मन मोह लिया। अब समय था विद्यार्थियों की उपलब्धि को सम्मानित करने, उनका उत्साह और आत्मविश्वास बढ़ाने का। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री अजय नाथ झा ने सभी 122 रैंक होलर्डर विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट और मोमेंटो देकर उनका हौसला बढ़ाया और उन्हें बधाई दी। इस खास मौके पर जिला के विद्यालयों एम जी एम एच एस, रेनबो पब्लिक स्कूल, माउंट सियोन स्कूल, डी ए वी के सभी शाखा के प्राचार्य और निदेशक भी उपस्थित रहे।
इन विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित
माइलस्टोन कार्यक्रम में डॉ. राधाकृष्णन सहोदया स्कूल कॉम्पलेक्स के अंतर्गत आने वाले 35 विभिन्न विद्यालयों बोकारो पब्लिक स्कूल, चिन्मय विद्यालय, डी ए वी पब्लिक स्कूल कथारा, डी ए वी पब्लिक स्कूल सेक्टर 4, डी ए वी पब्लिक स्कूल सेक्टर 6, दयानंद आदर्श विद्यालय, दिल्ली पब्लिक स्कूल चास, डॉ राजेंद्र प्रसाद पब्लिक स्कूल, गैलेक्सी पब्लिक स्कूल चास, होली क्रॉस बालीडीह, कृष्णा सुदर्शन सेंट्रल स्कूल, लीला जानकी पब्लिक स्कूल, पेटरवार, बोकारो, एम जी एम एच एस सैक्टर 4, एम बी डी ए वी लोहरदगा, मिथिला अकादमी पब्लिक स्कूल बोकारो,माउंट सियोन स्कूल, सेक्टर 12, रेनबो पब्लिक स्कूल चास, रूक्मिणी देवी पब्लिक स्कूल,फुसरो, एस ई रेलवे इंटर कॉलेज, भोजूडीह, सेमफोर्ड इंटरनेशनल एकेडमी, जैनामोड़, सरदार पटेल पब्लिक स्कूल, सेंट जेवियर्स बोकारो, द ओरिएंटल फाउंडेशन स्कूल बोकारो, भरत सिंह पब्लिक स्कूल, गौरव आवासीय उच्च विद्यालय चास बोकारो, संत पॉल मॉडर्न स्कूल, बी आर एल डी ए वी पब्लिक स्कूल भंडारीडाह, डी ए वी दुग्धा, डी ए वी तेनुघाट, डी ए वी ललपनिया, डी ए वी स्वांग, बोकारो इस्पात सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 8 के 99 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इनमें वो सभी विद्यार्थी शामिल थे, जिन्होंने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में अपने स्कूल में और अपने खास स्ट्रीम में अव्वल स्थान प्राप्त किया।
विनम्रता दुनिया की सबसे बड़ी कुंजी – उपायुक्त
माइलस्टोन अवॉर्ड कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद उपायुक्त बोकारो, श्री अजय नाथ झा (आई ए एस) ने अपने संबोधन की शुरुआत में सभी सम्मानित विद्यार्थियों को ढेरों बधाई दी। उन्होंने कहा कि आपकी ये सफलता आपके साथ-साथ विद्यालय और शिक्षकों की भी सफलता है। इसके बाद उन्होंने कहा कि टॉपर होने के बाद सबसे बड़ी जिम्मेदारी होती है उस स्थान को हमेशा बरकरार रहना। उन्होंने कहा कि व्यक्ति से ज्यादा जरूरी व्यक्तित्व के निर्माण पर जोर देना चाहिए। जीवन में विनम्र बने रहना बहुत जरूरी है। विनम्रता इंसान की सबसे बड़ी ताकत है। श्री झा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि बेटियां भारत की सबसे बड़ी कुंजी है। इनके बिना समाज की कल्पना भी नहीं की जा सकती। उन्होंने स्वागत गान गाने वाली छात्राओं , एवं गरबा नृत्य करने वाली सभी बच्चियों की भूरी भूरी प्रशंसा की।
सफलता को बरकरार रखना जरूरी – सूरज शर्मा
सभी मुख्य अतिथियों और विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए चिन्मय विद्यालय के प्राचार्य श्री सूरज शर्मा ने सभी अव्वल विद्यार्थियों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि सफलता को हासिल करने से भी ज्यादा कठिन और जरूरी है उस सफलता की यात्रा को बरकरार रखना। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि कभी सफलता को अपने सिर पर चढ़ने न दें। बल्कि उससे सिखें। प्रेरणा लें और आगे और अधिक सफल होने के लिए निरंतर प्रयास करते रहें।
इस अवसर पर डॉ राधाकृष्णन सहोदया स्कूल कॉम्पलेक्स बोकारो के सभी सदस्यों उपस्थित होकर कार्यक्रम की रौनक बढ़ा दी। और सभी सफल छात्रों को शुभकामनाएं दी।
विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा मुख्य अतिथि बोकारो जिला उपायुक्त श्री अजय नाथ झा ( आई ए एस) को शॉल ओढ़ाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। डॉ राधाकृष्णन सहोदय स्कूल कॉम्पलेक्स के पदाधिकारी सूरज शर्मा, बिपुल सिंह, डॉ अमीर हुसैन, डॉ जी एन खान, फादर जेसी वर्गीस,
एस के मिश्रा, संजीव ठाकुर, मुकेश कुमार , रीना ठाकुर सहित विद्यालयों के निदेशक, उप प्राचार्य, शिक्षक एवं अभिभावक उपस्थित थे।
डॉ राधाकृष्णन सहोदय स्कूल कॉम्पलेक्स बोकारो के सचिव डॉ जी एन खान के कार्यक्रम को सफल बनाने वाले सभी लोगों का धन्यवाद ज्ञापन दिया।
कार्यक्रम का संचालन सुप्रिया चौधरी ने सफलता पूर्वक किया।