खेल झारखण्ड बोकारो

चिन्मय विद्यालय में अंतर सदन कब्बड्डी प्रतियोगिता का आयोजन

अपने अपने आयु वर्ग में अग्नि, जल, पृथ्वी एवं वायु बना विजेता।

बोकारो (ख़बर आजतक) : चिन्मय विद्यालय बोकारो में शारीरिक शिक्षा विभाग के तत्वावधान में इंटर-हाउस कबड्डी प्रतियोगिता, 2024 का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विद्यालय के छात्र एवं छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए प्राचार्य श्री सूरज शर्मा ने खेल का महत्व बताते हुए खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। बालक वर्ग में कक्षा ग्यारहवीं एवं बारहवीं से जल सदन 49 ने विजय प्राप्त की तो वहीं वायु सदन 40 उपविजेता रहा। कक्षा दसवीं एवं नौवीं में वायु एवं अग्नि सदन क्रमशः (25-19 )विजेता एवं उपविजेता रहे। जूनियर वर्ग समूह छठी, सातवीं एवं आठवीं के अंतर्गत विजेता के रूप में पृथ्वी सदन और उपविजेता के रूप में जल सदन ने जीत हासिल की और स्कोर रहा 36-16
विद्यालय की बालिकाओं ने भी कबड्डी प्रतियोगिता में अपनी सक्रिय प्रतिभागिता दर्ज की और पूरे उमंग के साथ भाग लिया । कक्षा नौवीं, दसवीं, ग्यारहवीं एवं बारहवीं वर्ग समूह से वायु सदन विजेता रहा तो उपविजेता जल सदन। वायु सदन की बालिकाओं ने फाइनल 42- 22 से जीता। वहीं कक्षा छठी सातवीं एवं आठवीं की टीम में अग्नि सदन में विजय प्राप्त की और वायु सदन उपविजेता रहा। अग्नि के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अपना फाइनल 31-24 से जीता।
प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए विद्यालय अध्यक्ष बिश्वरूप मुखोपाध्याय, सचिव महेश त्रिपाठी एवम उप- प्रचार्य नरमेंद्र कुमार ने ढेरो बधाई दी।
कार्यक्रम का सफल संचालन शारीरिक शिक्षा के विभागाध्यक्ष श्री हरिहर पांडे के मार्गदर्शन में किया गया। उनका भरपूर सहयोग संजीव सिंह, प्रांजल सेकिया , रणविजय ओझा, आदर्श आचार्य , विशाल कुमार मौर्य , नितेश पांडे, प्रवीन कुमार एवं ललिता उरांव जी ने अपनी उपस्थिति दर्ज कर इस कार्यक्रम को सफल बनाया।

Related posts

बोकारो : मानव अधिकार हनन के मुख्य मामले का हम सभी विरोध करेंगे : प्रदेश अध्यक्ष…

admin

जेल से बाहर आने पर पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से गोमिया के पूर्व विधायक योगेंद्र महतो व बबिता देवी ने की मुलाक़ात

admin

ईसीआरकेयू धनबाद शाखा टू में विशेष बैठक आयोजित

admin

Leave a Comment