झारखण्ड बोकारो

चिन्मय विद्यालय में मनाया गया साइबर जागरूकता दिवस, विद्यार्थियों ने सीखे ऑनलाइन सुरक्षा के गुर

बोकारो (ख़बर आजतक) : ‘साइबर अपराध से डरें नहीं, बल्कि इसके प्रति हमेशा जागरूक और सजग रहें।’ इसी संदेश के साथ चिन्मय विद्यालय, बोकारो के कंप्यूटर विज्ञान विभाग ने बुधवार को साइबर जागरूकता दिवस मनाया।
कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय के स्वामी तपोवन सभागार में किया गया, जिसमें कक्षा 7वीं के विद्यार्थियों को साइबर अपराधों के प्रकार, उनसे बचाव के उपाय और ऑनलाइन सुरक्षा के टिप्स बताए गए। वहीं, कक्षा 8वीं के विद्यार्थियों के बीच आयोजित साइबर क्विज प्रतियोगिता में चार टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ, जिसमें ग्रुप-सी विजेता रहा।

इस अवसर पर चिन्मय मिशन बोकारो की आचार्या स्वामिनी संयुक्तानंदा सरस्वती, विद्यालय के अध्यक्ष बिस्वरूप मुखोपाध्याय, सचिव महेश त्रिपाठी, प्राचार्य सूरज शर्मा और उप प्राचार्य नरमेंद्र कुमार उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में अंकित सेन ने पीपीटी और वीडियो प्रस्तुति के माध्यम से विद्यार्थियों को साइबर अपराधों, ऑनलाइन फ्रॉड, पासवर्ड सुरक्षा, फिशिंग ईमेल और डिजिटल शिष्टाचार के बारे में जानकारी दी।

विद्यालय के सचिव महेश त्रिपाठी ने कहा कि यह आयोजन विद्यार्थियों को डिजिटल दुनिया में सुरक्षित और जिम्मेदार नागरिक बनने की दिशा में एक सार्थक प्रयास है। उन्होंने कहा, “तकनीक ने जीवन को सरल बनाया है, लेकिन सजगता ही सुरक्षा की कुंजी है।”

Related posts

लोकतंत्र में जनता ही सर्वोपरि: अमर बाउरी

admin

राज्य के ग्रामीण युवाओं की प्रतिभा को निखारने के लिए बना झारखण्ड राज्य का सबसे पहला सिद्धो-कान्हू युवा खेल क्लब का गठन

admin

जब तक राँची झील पूर्ण रुप से साफ नहीं हो जाता तब तक समिति द्वारा जारी रहेगा संघर्ष : राजीव रंजन मिश्र

admin

Leave a Comment