
बोकारो (ख़बर आजतक) : झारखंड की शैक्षिक राजधानी बोकारो के सेक्टर-5 स्थित चिन्मय विद्यालय में सोमवार को विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा, साइबर अपराध और पॉक्सो अधिनियम के प्रति जागरूक करना था।
कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में डीएसपी (मुख्यालय) अनिमेश कुमार गुप्ता, ट्रैफिक डीएसपी विद्याशंकर और सेक्टर-6 थाना प्रभारी संगीता कुमारी उपस्थित रहे। इनके साथ विद्यालय के सचिव महेश त्रिपाठी, प्राचार्य डॉ. सूरज शर्मा और उप-प्राचार्य नरमेंद्र कुमार मौजूद थे।

डीएसपी अनिमेश गुप्ता ने छात्रों को साइबर अपराधों के प्रकार, ठगी से बचाव और डिजिटल अरेस्ट जैसे नए खतरों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि “एआई आधारित अपराधों से निपटने के लिए पुलिस लगातार नई तकनीक अपना रही है।”
ट्रैफिक डीएसपी विद्याशंकर ने सड़क सुरक्षा पर जोर देते हुए कहा कि नाबालिगों का वाहन चलाना अपराध है और इसके लिए अभिभावक भी दंडित हो सकते हैं। उन्होंने छात्रों से कहा कि सड़क पर अपनी सुरक्षा को हमेशा प्राथमिकता दें।
थाना प्रभारी संगीता कुमारी ने पॉक्सो अधिनियम और नशा मुक्ति पर जागरूक करते हुए छात्राओं को आत्मनिर्भर और सतर्क रहने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि “गलत हरकत को कभी सहन न करें और तुरंत पुलिस को सूचना दें।”
प्राचार्य डॉ. सूरज शर्मा ने सभी अतिथियों का धन्यवाद देते हुए कहा कि छात्रों को बताए गए नियमों