झारखण्ड बोकारो शिक्षा

चिन्मय विद्यालय में “स्कूल हेल्थ वैलनेस” पर एक दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न

बोकारो (खबर आजतक): चिन्मय विद्यालय, बोकारो के भव्य सभागार में “स्कूल हेल्थ वैलनेस” विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया। यह कार्यशाला टीचर कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम की श्रृंखला का एक हिस्सा थी, जिसमें विद्यालय के प्राचार्य सूरज शर्मा ने रिसोर्स पर्सन की भूमिका निभाई।

कार्यशाला के प्रथम भाग में श्री शर्मा ने सीबीएसई द्वारा संशोधित टीचर्स ट्रेनिंग प्रोग्राम के तीन नए डोमेनों के बारे में जानकारी दी, जिसके अंतर्गत शिक्षकों को निर्धारित घंटों का प्रशिक्षण लेना अनिवार्य होगा।

दूसरे सत्र में उन्होंने किशोरावस्था के दौरान छात्रों में आने वाले शारीरिक, मानसिक एवं भावनात्मक परिवर्तनों को विस्तार से समझाया। उन्होंने कहा कि यह जीवन की जटिलतम अवस्था होती है, जिसमें छात्रों की पहचान, सोच और करियर निर्माण की नींव रखी जाती है। यदि इस दौर को सही मार्गदर्शन न मिले, तो उनका भविष्य प्रभावित हो सकता है।

प्राचार्य ने शिक्षकों को केस स्टडी और लाइव गतिविधियों के माध्यम से व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया और बच्चों में आत्मविश्वास व सकारात्मक सोच विकसित करने पर बल दिया।
इस अवसर पर उप-प्राचार्य नर्मेन्द्र कुमार, हेड मास्टर गोपालचंद मुंशी, सुप्रिया चौधरी सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थीं।

Related posts

बाहा बोंगा महोत्सव का किया गया आयोजन

admin

गोमिया : स्कूल में विवाद रसोइयों ने रसोई में जड़ा ताला

admin

नि:शुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर व दवा वितरण शिविर का आयोजन

admin

Leave a Comment