झारखण्ड बोकारो

चिन्मय विद्यालय मे 23 दिसम्बर से शुरू होने वाले 3 दिवसीय चिक कैम्प मे 5 राज्य, 14 विद्यालय और 250 से अधिक युवा होंगे शामिल

बोकारो (ख़बर आजतक): चिन्मय युवा केंद्र (चिक) चिन्मय मिशन बोकारो, द्वारा चिन्मय विद्यालय बोकारो में 23 दिसंबर से विशाल चिन्मय युवा महोत्सव शुरू हो रहा है। जिसमें भारत के पूर्वी राज्यों के पांच राज्य असम, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, बिहार एवं झारखंड के 14 विभिन्न विद्यालयों के ढाई सौ बच्चे भाग ले रहे हैं । विभिन्न विद्यालय में विद्या भारती चिन्मय विद्यालय जमशेदपुर, चिन्मय विद्यालय राउरकेला, डॉ.सी रॉय इंजीनियरिंग कॉलेज दुर्गापुर, दिल्ली पब्लिक स्कूल, बोकारो , राजेंद्र प्रसाद पब्लिक स्कूल बोकारो, चिन्मय विद्यालय बिस्टुपुर जमशेदपुर, चिन्मय विद्यालय गुवाहाटी, चिन्मय विद्यालय बोकारो, की छात्र-छात्राएं भाग ले रहे है । आज से विभिन्न प्रांत से युवा बोकारो आना प्रारंभ कर देंगे। कैंप के आयोजन के उद्देश्य को स्पष्ट करते हुए बोकारो चिन्मय मिशन के अध्यक्ष सीसीएमटी एजुकेशन सेल के पूर्वी भारत के निदेशक श्री विश्वरूप मुखोपाध्याय ने कहा कि यह कैंप झारखंड सहित पूर्वी भारत के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा । इसमें भाग लेने वाले सभी युवा चारित्रिक नैतिक एवं बौद्धिक विकास पर ध्यान देंगे। विशेष तकनीक सीखेंगे। ताकि उनका शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक, चारित्रिक एवं आध्यात्मिक विकास सतत होता रहे और वह एक योग्य मानव संसाधन बनकर समाज, राष्ट्र एवं मानवता के विकास में संरचनात्मक योगदान देते रहे। आज के युवा बहुत ही ऊर्जावान है। आज का युवा ही कल का भविष्य है । चाहे वह खेल का मैदान हो , कला का क्षेत्र, आर्थिक क्षेत्र, राजनीतिक क्षेत्र, तकनीकी हो या फिर सामरिक क्षेत्र सभी में यह अग्रणी भूमिका निभाकर देश को मजबूत बनाएंगे। इसी उद्देश्य से चिक, चिन्मय मिशन बोकारो अक्सर युवा को प्रशिक्षित करने के योग्य नेतृत्व का गुण तरासने के लिए इस प्रकार के विशाल शिविर का आयोजन करता रहा है ।
याद रखें- एंपावरिंग द यूथ एंपावर द फ्यूचर
आज विश्व प्रसिद्ध लेखक राधाकृष्णन पिल्लई बोकारो इस्पात संयत्र में एवं चिन्मय विद्यालय में कई सत्रो को संबोधित करेगे और उन्हे कार्य कुशलता में उत्कृष्ट प्रर्दशन के लिए महत्वपूर्ण सुझाव भी देगे
श्री राधाकृष्णन पिल्लई इस शिविर के मुख्य प्रशिक्षक है। विश्व विख्यात लेखक एवं काॅरपोरेट प्रशिक्षक श्री राधाकृष्णन , जो युवाओं को नेतृत्व कला एवं आर्थिक क्षेत्र में कैसे विकास हो। राष्ट्र का आर्थिक, सामरिक एवं कूटनीतिक क्षेत्र कैसे सफल हो इसकी मुख्य रूप से चर्चा करेंगे । इस सब के बारे में प्रशिक्षित करेंगे ताकि यह असीम ऊर्जा से भरे युवा देश का बागडोर थम सके।
डॉक्टर राधाकृष्णन पिल्लई चाणक्य इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट आफ लीडरशिप स्टडीज मुंबई के उपनिदेशक हैं। साथ ही वे कॉर्पोरेट चाणक्य पुस्तक के ऑथर भी हैं। और 2010 में उनकी पुस्तक कॉर्पोरेट चाणक्य एवं चाणक्य 7 सीक्रेट ऑफ लीडरशिप भारत एवं विदेशों में काफी पसंद(बेस्ट सेलर) की गई थी इस शिविर में स्वामिनी संयुक्तानंद सरस्वती, स्वामी अव्यानंद सरस्वती एवं डॉ राधाकृष्णन पिल्लई, कई सेशन बच्चों के साथ साझा करेंगे ।


स्वामी अव्ययानंद सरस्वती आचार्य चिन्मय मिशन केंद्र सिंगापुर इस शिविर के निदेशक है। इस शिविर को और भी व्यावहारिक दृष्टि से सफल बनाने के लिए परम पूज्य स्वामिनी संयुक्तानंद सरस्वती, आचार्या चिन्मय मिशन बोकारो ,श्री सुरेश शर्मा प्राचार्य चिन्मय विद्यालय बोकारो , विकास परिधारिया, शिक्षक चिन्मय विद्यालय बोकारो भी प्रशिक्षण सत्र को संबोधित करेंगे। तीन दिन का यह पूरा सत्र प्रशिक्षण के अतिरिक्त योग, ध्यान, प्राणायाम, व्यायाम, खेलकूद एवं संरचनात्मक कार्यों पर आधारित रहेगा। इस कैंप को लेकर पूरे चिन्मय परिवार में उत्साह का माहौल है । इस कैंप के संयोजक समिति में निम्नलिखित गणमान्य व्यक्ति सम्मिलित हैं –
चिन्मय मिशन के अध्यक्ष विश्वरूप मुखोपाध्याय, चिन्मय मिशन बोकारो कीआचार्या स्वामिनी संयुक्तानंद सरस्वती, सचिन महेश त्रिपाठी, कोषाध्यक्ष आर एन मल्लिक, प्राचार्य सूरज शर्मा, उपप्राचार्य नरमेंद्र कुमार, राहुल राय, विकास परिधारिया, सुबेंदु उपाध्याय ।

Related posts

संजय प्रसाद यादव ने “नेवरी” व “मॉनगिनिज” के दो आउटलेट का किया शुभारंभ

admin

जगरनाथ महतो को पहली पुण्यतिथि पर CM चंपाई सोरेन ने दी श्रद्धांजलि

admin

स्पंदन का पहला वर्षगांठ पर कार्यक्रम का आयोजन

admin

Leave a Comment