झारखण्ड बोकारो शिक्षा

चिन्मय विद्याल्य मे दो दिवसीय कार्यशाला का सफल समापन

बोकारो (ख़बर आजतक): चिन्मय विद्यालय बोकारो में सीबीएसई नई दिल्ली द्वारा आयोजित केपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम के अंतर्गत दो दिवसीय कार्यशाला के अंतिम दिन सूत्रधार शारदा महाजन प्राचार्या धनबाद पब्लिक स्कूल ने सी.बी.एस.ई द्वारा निर्धारित नियमावली की चर्चा की और विद्यार्थियों , शिक्षकों , विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों के चयन प्रक्रिया के बारे में विशेष जानकारी दी और कहा कि विद्यार्थियों के नामांकन के लिए बनाई गई नियमावली पूरी तरह पारदर्शी होनी चाहिए । साथ ही सभी बच्चों को सी.बी.एस.ई पोर्टल की जानकारी दी जाए ताकि जरूरत पड़ने पर वह अपने लिए सैंपल पेपर एवं उसके उत्तर को डाउनलोड कर सकें । वही कार्यशाला की दूसरी सुत्रधार आनिंदिता राय ने सभी प्रचार्यो एवं शिक्षकों को आईटी की शिक्षा पर बल देते हुए कहा कि आज के शैक्षणिक परिवेश में आईटी पर आधारित सभी कार्य हो रहे हैं। इसलिए यह आवश्यक है कि सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों को आईटी की जानकारी ज्यादा से ज्यादा होनी चाहिए । नहीं तो धीरे-धीरे हम पीछे होते चले जाएंगे । सी.बी.एस.ई भी पूरे शिक्षण पद्धति में आईटी की भागीदारी पर बल दे रहा है । और लगातार इसके विकास के लिए कई कार्यशाला का आयोजन कर रहा है।
दोनों ही सूत्रधारों ने सी.बी.एस.ई के पोर्टल पर मौजूद एप्स और सॉफ्टवेयर की जानकारियां दी और सभी से साझा करते हुए कहां की विद्यार्थियों के लिए प्रश्न पत्र, सैंपल पेपर, मैन्युअल एंड हैंडबुक जैसे सभी सुविधाए उपलब्ध है। जरूरत है इन सुविधाओं के बारे में विद्यार्थियों और शिक्षकों को समुचित रूप से जानकारी दी जाए । विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के लिए ज्यादा से ज्यादा मददगार सिद्ध होने वाले नई शिक्षा नीति में कई सकारात्मक प्रभाव देखे जा रहे हैं। जिससे कि आने वाली पीढ़ी अपने समय का सही सदुपयोग कर, ज्यादा ज्ञान अर्जित कर, अपने समाज को अग्रिम पंक्ति पर लाकर खड़ा कर सके ।
चिन्मय विद्यालय के प्राचार्य सूरज शर्मा ने कहा कि कार्यशाला के माध्यम से उपस्थित सभी प्रतिनिधियों की जानकारी और अधिक बढ़ी है इस कार्यशाला के बाद सभी अपने-अपने विद्यालय में सी.बी.एस.ई द्वारा जारी नियमों का अक्सर का पालन करेंगे चिन्मय विद्यालय के एकेडमिक सुपरवाइजर गोपाल चंद्र मुंशी ने सी.बी.एस.ई की पारदर्शिता एवं रिपोर्ट-सपोर्ट सिस्टम की तारीफ करते हुए उपस्थित सभी प्राचार्य , शिक्षकों एवं कार्यशाला को सफल बनाने वाले कर्मियों को धन्यवाद दिया । इस दौरान विद्यालय सचिव महेश त्रिपाठी , नरमेंद्र कुमार , रश्मि सिंह उपस्धित थे । इस कार्यशाला को सफल बनाने में श्रेया गुप्ता, रागिनी मिश्रा, अंजनी , पुनीत दोषी , शिवेन चक्रवर्ती , रजनीश चैधरी, पंचानंद शर्मा, नितेश पाण्डे ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । कार्यशाला का समापन विद्यालय गीत से किया गया

Related posts

सीएमपीडीआई एवं नव भारत जागृति केन्द्र के बीच समझौता ज्ञापन (एमओए) पर हस्ताक्षर

admin

लैंड स्कैम मामले के आरोपी हेमंत सोरेन को मिली बड़ी राहत

admin

सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा में डीपीएस चास के विद्यार्थियों का ऐतिहासिक प्रदर्शन

admin

Leave a Comment