झारखण्ड धनबाद

चिरकुंडा कापासरा कालीमंदिर में चल रहे हरि कीर्तन में उमड़े श्रद्धालु

सरबजीत सिंह, धनबाद

चिरकुंडा (ख़बर आजतक) : कापासाड़ा काली मंदिर प्रांगण में चल रहे हरि कीर्तन के दूसरे दिन प्रसिद्ध दलदली आश्रम (सचिन बाबा के आश्रम) के मुख्य पुजारी प्रदीप बाबा पधारे, हरि कीर्तन में सम्मिलित हो कर सभी भक्तों को अपना आशीर्वाद दिया। मंदिर कमिटी के सदस्यों ने बाबा का स्वागत सत्कार किया। प्रदीप बाबा ने कीर्तन में सम्मिलित हो कर पहले पूजा किया फिर आरती किया और जन कल्याण की बातें कही। इसमें मुख्य रूप से मंदिर कमिटी के सारे सदस्य शामिल थे।

Related posts

झारखंड छात्र मोर्चा के अमन तिवारी व असद फेराज ने डॉ तपन शांडिल्य को भारतीय आर्थिक परिषद के अध्यक्ष बनने पर दी बधाई

admin

डीएवी नीरजा सहाय के विद्यार्थियों ने की छठ घाट की साफ़-सफ़ाई

admin

सड़कों पर घूमने वाले आवारा पशु, रॉन्ग साइड पर चलने वाले वाहन, अवैध कट से निकलने वाले वाहनों पर उपायुक्त गंभीर, दिए उचित दिशा निर्देश

admin

Leave a Comment