झारखण्ड धनबाद

चिरकुंडा नगर परिषद क्षेत्र की गरीब जनता के प्राथमिक उपचार के लिए खुला है अटल मोहल्ला क्लीनिक

रिपोर्ट:- सरबजीत सिंह

धनबाद/चिरकुंडा(खबर आजतक):- चिरकुंडा नगर परिषद शहरी क्षेत्र के गरीब लोगों को अपने घर के नजदीक में ही सामान्य प्राथमिक उपचार की सुविधा देने के मद्दे नजर चिरकुंडा नगर परिषद कार्यालय के समीप अटल मोहल्ला क्लीनिक खोला गया है जिसमें लाभुक बिना कोई शुल्क दिए इलाज करवा सकते हैं और ईलाज से संबंधित दवाईयां भी बिना किसी शुल्क के मिलती हैं! वहीं अटल मोहल्ला क्लीनिक में एनीमिया, टीवी, मलेरिया ,उच्च रक्तचाप की जॉच,मधुमेह की जांच मलेरिया की पहचान के लिए बलगम और रक्त का नमूना संग्रह के साथ-साथ तेजी से फैलने वाली सामान्य बिमारियों सर्दी, खांसी , बुखार,गैस इत्यादि के उपचार की सुविधा उपलब्ध हैं! अटल मोहल्ला क्लीनिक सुबह 8:00 से 12:00 बजे और शाम 4:00 से 8:00 बजे तक खुलने का समय है जिसमें सुबह के समय आयुष चिकित्सक डॉ0 बी सी चौबे बैठते हैं और शाम में डॉक्टर हरेंद्र कुमार बैठते हैं !

Related posts

बुद्धिष्ट मिशन सभागार में इंटर स्कूल योगा प्रतियोगिता का आयोजन

admin

CISCE Zonal yoga competition – 2023 में Metas Adventist School स्कूल बना पुरुष एवं महिला वर्ग में विजेता

admin

आईएचएम में स्वामी विवेकानंद की जयंती का आयोजन

admin

Leave a Comment