झारखण्ड धनबाद

चिरकुंडा नगर परिषद क्षेत्र की गरीब जनता के प्राथमिक उपचार के लिए खुला है अटल मोहल्ला क्लीनिक

रिपोर्ट:- सरबजीत सिंह

धनबाद/चिरकुंडा(खबर आजतक):- चिरकुंडा नगर परिषद शहरी क्षेत्र के गरीब लोगों को अपने घर के नजदीक में ही सामान्य प्राथमिक उपचार की सुविधा देने के मद्दे नजर चिरकुंडा नगर परिषद कार्यालय के समीप अटल मोहल्ला क्लीनिक खोला गया है जिसमें लाभुक बिना कोई शुल्क दिए इलाज करवा सकते हैं और ईलाज से संबंधित दवाईयां भी बिना किसी शुल्क के मिलती हैं! वहीं अटल मोहल्ला क्लीनिक में एनीमिया, टीवी, मलेरिया ,उच्च रक्तचाप की जॉच,मधुमेह की जांच मलेरिया की पहचान के लिए बलगम और रक्त का नमूना संग्रह के साथ-साथ तेजी से फैलने वाली सामान्य बिमारियों सर्दी, खांसी , बुखार,गैस इत्यादि के उपचार की सुविधा उपलब्ध हैं! अटल मोहल्ला क्लीनिक सुबह 8:00 से 12:00 बजे और शाम 4:00 से 8:00 बजे तक खुलने का समय है जिसमें सुबह के समय आयुष चिकित्सक डॉ0 बी सी चौबे बैठते हैं और शाम में डॉक्टर हरेंद्र कुमार बैठते हैं !

Related posts

एसबीयू में ध्यानचंद जयंती पर खेल समागम

admin

गलफरबाड़ी ओपी अंतर्गत तपन घोष की दुकान से 33 ब्रांडेड और 26 देशी शराब जप्त, विक्रेता गिरफ्तार

admin

हर घर तिरंगा अभियान के तहत GGSESTC कांड्रा में प्रभात-फेरी व अंतर सदनीय देशभक्ति गीत प्रतियोगिता

admin

Leave a Comment