झारखण्ड धनबाद

चिरकुंडा नेहरू रोड में लोयला स्कूल के समीप बही विकास की गंगा

धनबाद/चिरकुंडा(खबर आजतक):- चिरकुंडा नगर परिषद क्षेत्र के लोयला स्कूल के समीप बारिश के पानी से बना तालाब;इतना ही नहीं बारिश का और नाले का गंदा पानी छोटू खान के घर में घुस गया जिससे घर के अंदर रखे सामान कि काफी क्षति हुई है वही राजद की सुनीता सिंह और राजद युवा जिला अध्यक्ष बिट्टू मिश्रा ने मौके पर पहुंचकर लोगों का हालचाल पूछा और जेसीबी मंगवा कर पानी की निकासी नाले के ऊपर रखे स्लैब को हटाकर कर शुरू करवाएं मौके पर सुनीता सिंह ने कहा की दुःख की बात है हैं ये जगह चिरकुंडा नगर परिषद कार्यालय के समीप है और यहां सड़क का झील से बत्तर हाल हैं सिर्फ चिरकुंडा नगर परिषद में सिर्फ फोटो बाजी हीं होती है !

Related posts

बीआईटी मेसरा का 69वाँ स्थापना दिवस जीपी बिरला सभागार में आयोजित

admin

संजय सिंह यादव ने राजद प्रदेश कार्यालय में किया ध्‍वजारोहण

admin

बोकारो : भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में हिमंता विश्वा सरमा ने किया रोड शो

admin

Leave a Comment