झारखण्ड धनबाद

चिरकुंडा नेहरू रोड में लोयला स्कूल के समीप बही विकास की गंगा

धनबाद/चिरकुंडा(खबर आजतक):- चिरकुंडा नगर परिषद क्षेत्र के लोयला स्कूल के समीप बारिश के पानी से बना तालाब;इतना ही नहीं बारिश का और नाले का गंदा पानी छोटू खान के घर में घुस गया जिससे घर के अंदर रखे सामान कि काफी क्षति हुई है वही राजद की सुनीता सिंह और राजद युवा जिला अध्यक्ष बिट्टू मिश्रा ने मौके पर पहुंचकर लोगों का हालचाल पूछा और जेसीबी मंगवा कर पानी की निकासी नाले के ऊपर रखे स्लैब को हटाकर कर शुरू करवाएं मौके पर सुनीता सिंह ने कहा की दुःख की बात है हैं ये जगह चिरकुंडा नगर परिषद कार्यालय के समीप है और यहां सड़क का झील से बत्तर हाल हैं सिर्फ चिरकुंडा नगर परिषद में सिर्फ फोटो बाजी हीं होती है !

Related posts

कूलिंग पोंड में ऐश पोंड का पानी बहाना एनजीटी के नियमों का उल्लंघन: सरयू राय

admin

झारखंड के स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के स्कूल नेतृत्व अभियांत्रिकी कार्यक्रम का पहला दिन

admin

राज्यपाल से मिले पूर्व मंत्री राधाकृष्ण किशोर

admin

Leave a Comment