अपराध झारखण्ड धनबाद

चिरकुंडा पुलिस ने भारी मात्रा में गांजा, देसी शराब ,बियर, चिलम के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार

रिपोर्ट : सरबजीत सिंह

चिरकुंडा (ख़बर आजतक) : होली के पहले धनबाद जिले के निरसा अनुमंडल क्षेत्र के चिरकुंडा थाना अंतर्गत पंचेत रोड चिरकुंडा तीन नंबर चढ़ाई के समीप गांजा, शराब की अवैध रूप से बिक्री की जा रही थी जिसे चिरकुंडा पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व वाली गठित टीम ने छापामारी कर शराब और गांजे का भरपूर भंडार बरामद किया है ! वहीं होली के पहले इस छापामारी से क्षेत्र में विधि व्यवस्था पर काफी गहरा असर पड़ेगा ; पुलिस की ऐसी कार्रवाई से अवैध कारोबारियों के बीच भय का माहोल रहेगा ! यह सारी बातें मीडिया से पुलिस उपाधीक्षक, धनबाद (मुख्यालय-1) शंकर कामती ने प्रेस वार्ता में कहीं; वहीं मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में अवैध रूप से चलने वाले इस धंधे पर छापामारी कर विकास गोराई उम्र 24 वर्ष ,मंगला गोराई उम्र – 47 वर्ष, लुकन देवी उम्र – 50 वर्ष को उनके घर से 4.850किलो गांजा, देशी शराब 50बोतल, बीयर 32 बोतल,नशे करने के भिन्न भिन्न समान और 190 पीस चिलम के साथ गिरफ्तार किया गया है! पुलिस उपाधीक्षक शंकर कामती ने कहा कि पकड़े गए तीनों अभियुक्तों के विरुद्ध विधिसंवत कार्रवाई की जा रही है और साथ ही कहा की लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर पुलिस की यह बहुत बड़ी सफलता है ! वही छापामारी के इस सहरानीय कार्य में पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह , पुoअoनिo कमलजीत चौधरी , सoअoनिo फगुआ उरांव , सoअoनिo शशि प्रभा सिन्हा , चिरकुंडा थाना के सशस्त्र बल एवं लाठीबल टीम की महत्वपूर्ण भूमिका है !

Related posts

धनबाद : उद्घाटन के 24 घंटे के अंदर ही धंस गई ₹462 करोड़ की आठ लेन सड़क, बना तीन फीट चौड़ा गोफ

admin

मादक पदार्थों के सेवन एवम इसके दुष्प्रभाव पर संगोष्ठी का आयोजन

admin

राँची महानगर ने किया जंबो कमिटी का गठन

admin

Leave a Comment