Uncategorized

चिरकुंडा भाजपा द्वारा “विकसित भारत संकल्प सेवा 2047” कार्यक्रम का भव्य आयोजन

सरबजीत सिंह, धनबाद

चिरकुंडा:- चिरकुंडा मंडल अंतर्गत नेहरू रोड स्थित सेलिब्रेशन हॉल में सुशासन के विकसित अमृत काल के 11, वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में विकसित भारत संकल्प सेवा 2047, का कार्यक्रम चिरकुंडा मंडल भाजपा अध्यक्ष अरविंद सिन्हा के नेतृत्व मे संपन्न हुआ ! वहीं कार्यक्रम में मुख्य रूप से चिरकुंडा मंडल के प्रभारी, धनबाद जिला (ग्रामीण )उपाध्यक्ष मोहन कुंभकार,

धनबाद जिला ग्रामीण मंत्री अनिल यादव, चिरकुंडा मंडल महामंत्री जगरनाथ सिंह, चिरकुंडा नगर परिषद के निवर्तमान अध्यक्ष डब्लू बाउरी, के साथ साथ पवन शर्मा, सुनीता देवी,नंदलाल कुमार, सुधा देवी, काशी साव, राज मिश्रा, रवि शर्मा, इरफान खान, कल्याण दास, बुलन बाउरी, विजय कुमार सिन्हा,बिमल राय, विजय राय, संजीव कुमार, पप्पू महतो, रणजीत कुमार रवानी, सागर, मदन शर्मा, मिथलेश कुमार, संजय यादव, आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

Related posts

काँग्रेस नेता ने हजरत रिसालदार बाबा दरगाह के ट्रस्टी हाजी रऊफ गद्दी ने निधन पर व्यक्त किया शोक

admin

सांसद व विधायक ने किया सड़क का किया शिलान्यास, निर्माण करवाने भूले, ग्रामीण हुए आक्रोशित

admin

मंडल रेल प्रबंधक/आसनसोल ने बहु-विषयक क्षेत्रीय रेलवे प्रशिक्षण संस्थान (एमडीजेडआरटीआई), भूली का निरीक्षण किया

admin

Leave a Comment