गोमिया झारखण्ड बोकारो

चिल्ड्रन पाराडाइज पब्लिक स्कूल में 19 वां वार्षिक समारोह का किया गया आयोजन

रिपोर्ट : पंकज सिन्हा

पेटरवार (ख़बर आजतक) : पेटरवार प्रखंड कार्यालय के निकट पोरदाग स्थित चिल्ड्रन पाराडाइज पब्लिक स्कूल में रविवार को 19 वां वार्षिक समारोह का आयोजन किया गया। यह समारोह स्कूल के अध्यक्ष ब्रजेश कुमार मिश्रा की देख रेख में आयोजित की गई। अध्यक्ष ने दीप प्रज्वलित कर वार्षिक समारोह का विधिवत उद्घाटन किया। वार्षिक समारोह के दौरान स्कूल के बच्चों ने एक से एक बढ़कर नाटक, व्याख्यान और नृत्य आदि कार्यक्रम की प्रस्तुति कर दर्शकों का मन मोह लिया। बच्चों के अद्भुत कार्यक्रम देख सभी लोग दंग रह गए। कार्यक्रम में प्रथम स्थान पाने वाले प्रिंसी एंड ग्रुप, द्वितीय स्थान आनंद एंड ग्रुप तथा तृतीय स्थान स्वीटी एंड ग्रुप ने प्राप्त किया। स्कूल के अध्यक्ष ने बच्चों को पुरस्कार देकर उनका हौसला बढ़ाया।
मौके पर विद्यालय के संचालक अभिषेक कुमार, अमित कुमार सिन्हा, विकास कुमार, कामेश्वर प्रसाद बक्शी, रणधीर सिन्हा, मनोज महथा, स्वरूप सहाय, अनु प्रसाद, अरविंद कुमार, राहुल बक्शी, सिंटू कुमार ,साजिदा बानो , समाइरा परवीन, अर्चना कुमारी , अबोध गुरु , प्रमिला, नीतू सिन्हा , काजल कुमारी, अजमेरून, निगार जहां, शिवदयाल सहित शिक्षक मौजूद रहे।

Related posts

खिजरी के काँग्रेस कार्यकर्ताओं ने राजेश कच्छप को भारी मतों से विजय बनाने का लिया संकल्प

admin

अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस में भाग लेने पेरिस जायेंगी डॉ अर्चना पाठक

admin

लायंस क्लब ऑफ राँची ग्लोबल द्वारा फूड फॉर हंगर कार्यक्रम आयोजित

admin

Leave a Comment