Uncategorized

चिल्ड्रन पैराडाइज पब्लिक स्कूल में मनाया गया बैगलेस डे

पंकज सिन्हा, पेटरवार

पेटरवार (ख़बर आजतक) : पेटरवार प्रखंड कार्यालय स्थित चिल्ड्रन पैराडाइज पब्लिक स्कूल में दिन शनिवार को बैगलेस डे मनाया गया। बैगलेस डे के दिन बिना स्कूली बस्ते के कक्षा पहुंचना है और उस दिन घरेलू कौशल, यानी ऐसा काम सीखाया जाएगा जो रोजमर्रा के दिनों में किया जाता है।बागवानी,मिट्टी का बर्तन खिलौना बनाना आदि का प्रशिक्षण बच्चों को दिया जाएगा। नई शिक्षा नीति लागू करने के साथ ही बैगलेस डे की शुरुआत कर दी गई है। वही विद्यालय में कुम्हार के द्वारा बच्चों को मिट्टी से बर्तन बनाने का प्रशिक्षण दिया गया। विद्यालय के प्रबंधक अभिषेक कुमार ने बताया कि स्कूल में बैगलेस डे पर बच्चों को मिट्टी का बर्तन बनाने की जानकारी दी गई वहीं प्रशिक्षण भी दिया गया और बच्चों को इसकी आधारभूत जानकारी दी गई।

स्कूलों के प्राचार्य विकास कुमार सिन्हा ने कहा कि बैगलेस डे के तहत भविष्य में फूलों की बागवानी , कारपेंटर जरूरी फर्नीचर की मरम्मत की भी जानकारी दी जाएगी। इस इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष ब्रजेश कुमार मिश्रा एवं सांसद प्रतिनिधि पंकज कुमार सिन्हा ने कहा कि बैकलेस डे में बच्चों को एक दिन बीना कॉपी किताब के विद्यालय आना होगा और विद्यालय के द्वारा खेलकूद कला, संस्कृत कार्यक्रम, मेहंदी प्रतियोगिता तथा व्यावसायिक शिक्षा में भाग लेकर काफी उत्साहित और बच्चों में खुशी देखने को मिला है। इस तरह के कार्यक्रम से बच्चे तनाव मुक्त रहेंगे। बच्चों के द्वारा की गई गतिविधियों को सहन करते हुए उन्होंने कहा कि इस तरह के गतिविधियों से बच्चों में मानसिक शिक्षा का विकास होगा। इस मौके पर अमित कुमार सिन्हा, अरविंद शर्मा, सिंटू कुमार, अर्चना कुमारी, नीतू सिन्हा, काजल प्रसाद, प्रमिला देवी, समायरा चांद, अमित महतो, दीपचंद प्रसाद, पूजा कुमारी, निखत फिरदोष, शिवदयाल महतो, मुन्नू देवी, अबोध गुरु, कंचन कुमारी सुरेश कुमार, संजीदा परवीन, पूनम चौधरी शिक्षक शिक्षिकाएं सहित काफी संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल थे।

Related posts

राज्य स्तरीय छात्र प्रतिभा सम्मान समारोह के भव्य आयोजन हेतू पासवा कार्यकताओं ने किया टाना भगत इंडोर स्टेडियम का निरीक्षण

admin

‘नारी शक्ति वंदन अधिनियम’ के लोकसभा में पारित होने पर रघुवर दास ने नरेन्द्र मोदी सहित अन्य का जताया आभार

admin

सूचना आयुक्तों की नियुक्ति में 5 साल की देरी पर झारखंडी सूचना अधिकार मंच का हेमंत सरकार पर हमला

admin

Leave a Comment