झारखण्ड राँची राजनीति

चेंबर चुनाव: 6 प्रत्याशियों ने अपर बाजार क्षेत्र व श्रद्धानंद रोड में चलाया जनसंपर्क अभियान

अपर बाजार क्षेत्र के व्यापारियों ने 6 प्रत्याशियों का बढ़ाया हौसला व पूर्ण समर्थन की कही बात

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): चेम्बर चुनाव 2023-24 के प्रचार के क्रम में आज चैंबर चुनाव मे शामिल 6 प्रतियाशियों ने मंगलवार को अपर बाजार में जे जे रोड, ईस्ट मार्केट, वेस्ट मार्केट रोड, कपड़ा पट्टी, सोनल गली एवं श्रद्धानंद रोड का भ्रमण किया और व्यवसायियों से संपर्क साधा। इस दौरान सभी 6 उम्मीदवारों ने व्यापारियों के समस्याओं की जानकारी ली। व्यापारियों के आग्रह पर उम्मीदवारों सड़क के निर्माण, पार्किंग, भवन प्लान रेगुलराइजेशन व अन्य व्यावसायिक जटिलताओं से संबंधित परेशानियों के निराकरण लिए और भी शक्ति एवं सामंजस्य के साथ काम करने की प्रतिबद्धता दर्शायी।

प्रत्याशियों ने व्यापारियों को उनकी समस्याओं के त्वरित निदान हेतु प्रत्येक स्तर पर कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस जनसंपर्क के दौरान अपर बाजार क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने सभी 6 प्रत्याशियों का हौसला बढ़ाया और सम्पूर्ण समर्थन देने की बात कही।

इस पदयात्रा में रोहित अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, नवजोत अलंग, अनीश बुधिया, विशाल पोद्दार आदि सम्मिलित थे।

Related posts

BSL के सिंटर प्लांट में हिंदी कार्यशाला का आयोजन

admin

Prize Distribution Ceremony Commemorating the Exceptional Performance by NCC Cadets in NCC Camps

admin

जेसी पूजा केशरी ने दान किया सेनिटरी वेडिंग मशीन

admin

Leave a Comment