झारखण्ड राँची

चैंबर चुनाव के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार बनें आदित्य मल्होत्रा

नितीश मिश्र

राँची (खबर आजतक) : झारखण्ड चैंबर चुनाव को लेकर अध्यक्ष पद उम्मीद्वार आदित्य मल्होत्रा और उनकी टीम ने स्थानीय होटल रमादा में अहम बैठक की। इस दौरान चैंबर के पूर्व अध्यक्षों समेत विभिन्न व्यावसायिक, सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में शामिल हुए। बैठक में आदित्य मल्होत्रा की टीम से 32 सदस्यों ने चुनाव लड़ने की घोषणा की।

आदित्य मल्होत्रा ने मौके पर कहा कि व्यापारियों और उद्योगपतियों का मान – सम्मान किसी कीमत पर कम नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने भरोसा दिलाया कि यदि उन्हें अध्यक्ष बनने का अवसर मिलता है तो वे राज्य सरकार के साथ मिलकर विकास की दिशा में नीति निर्माता की भूमिका निभाएँगे। आदित्य मल्होत्रा ने कहा कि चैंबर को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान दिलाने और झारखण्ड को रक्षा एवं रेलवे संयंत्र सहित कृषि और निर्यात के क्षेत्र में आगे ले जाने के लिए ठोस पहल की जाएगी।

उन्होंने कहा कि “महासचिव रहते हुए मैंने झारखण्ड चैंबर को पूरा समय दिया है और उसका लाभ चैंबर को मिला है। आगे भी टीम वर्क की भावना से काम होगा और राज्य की समृद्धि तथा व्यापार–उद्योग को नई ऊँचाई पर ले जाया जाएगा।”

बैठक में पूर्व अध्यक्ष अर्जुन जालान, मनोज नरेडी, किशोर मंत्री, ललित केडिया, सज्जन सराफ, कुणाल अजमानी, धीरज तनेजा और अरूण बुधिया ने मल्होत्रा को आशीर्वाद देते हुए कहा कि उनमें चैंबर को नई दिशा देने की क्षमता है। उन्होंने सरकार के साथ बेहतर समन्वय बनाकर संगठन को मजबूत और सशक्त बनाने की अपील भी की।

बैठक में राँची चेंबर अध्यक्ष संजय माहुरी, आलू–प्याज थोक विक्रेता संघ अध्यक्ष मदन प्रसाद, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अमित साहू, पंजाबी हिंदू बिरादरी अध्यक्ष सुधीर उग्गल, मारवाड़ी युवा मंच अध्यक्ष नीरज अग्रवाल, अग्रवाल युवा सभा के रौनक झुनझुनवाला, चित्रांश विचार मंच के अमरेश श्रीवास्तव, झारखंड थोक वस्तु विक्रेता संघ अध्यक्ष उमाशंकर कनोडिया, गौशाला संघ अध्यक्ष पुनीत पोद्दार, गुरू नानक स्कूल अध्यक्ष परमजीत सिंह टिंकू, गुरु नानक हॉस्पिटल सचिव राजेंद्र सिंह, माहेश्वरी सभा के किशन साबू, प्रांतीय मारवाड़ी महासम्मेलन महासचिव विनोद जैन, मारवाड़ी सहायक समिति के कौशल राजगढ़िया समेत कई संगठनों के पदाधिकारियों ने समर्थन जताया।

मौके पर नवजोत अलंग, राम बांगड़, रोहित पोद्दार, डॉ. अभिषेक रामधीन, आस्था किरण, पवन बजाज, गगन कुमार, ललित मोदी सहित अन्य उपस्थित थे।

Related posts

भक्ति जागरण से शुद्ध वातावरण प्राप्त होता है : डॉ लंबोदर महतो

admin

गोमिया अंचलाधिकारी से वामदलों के प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात, बैठक में आमंत्रित नहीं किए जाने पर जताया विरोध

admin

बोकारो : बीसी कर्मियों ने आज बैंक ऑफ इण्डिया अंचल कार्यालय मे सौपा ज्ञापन

admin

Leave a Comment