झारखण्ड राँची

चैंबर चुनाव: टीम तुलसी पटेल ने बैठक कर चुनावी रणनीति बनाई

नितीश मिश्रा

रांची (ख़बर आजतक) : झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स के चुनाव को लेकर टीम तुलसी पटेल ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। बुधवार को टीम के सभी प्रत्याशियों की एक महत्वपूर्ण बैठक रांची में आयोजित की गई, जिसमें चुनावी रणनीति को लेकर गहन विचार-विमर्श किया गया। बैठक में मतदाताओं तक पहुंचने की रणनीति, जनसंपर्क अभियान की रूपरेखा तथा प्रचार के आधुनिक तरीकों पर चर्चा की गई। बैठक में पहली बार चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों को पूर्व अध्यक्षों और वरिष्ठ सदस्यों ने महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश और मार्गदर्शन प्रदान किया गया, ताकि वे प्रभावशाली ढंग से अपने विचार मतदाताओं के सामने रख सकें।

अध्यक्ष पद के दावेदार तुलसी पटेल के प्रवक्ताओं ने कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य झारखंड चैंबर को एक व्यवस्थित, पारदर्शी और व्यवसायिक हितों के अनुकूल मंच बनाना है। आने वाले दिनों में टीम कई क्षेत्रों में संपर्क यात्राएं और संवाद सत्र आयोजित करने जा रही है। गुरुवार से शहर के विभिन्न क्षेत्रों में पदयात्रा अभियान प्रारंभ किया जाएगा। तुसली पटेल ने
मतदाताओं से आग्रह किया है कि वे सही नेतृत्व का चयन करें और झारखंड चैंबर को नई दिशा देने में सहभागी बनें।

Related posts

झारखंड के एनडीए सांसदों ने उप राष्ट्रपति उम्मीद्वार सीपी
राधाकृष्णन का किया सम्मान

admin

कसमार : बगीयारी डीवीसी मे 10 केबीए के ट्रांसफार्मर का विधायक डॉ लम्बोदर नें किया उद्घाटन…

admin

पलामू : भाजपा का अभिनंदन सह विजय संकल्प सभा का हुआ अयोजन

admin

Leave a Comment