नितीश मिश्रा
रांची (ख़बर आजतक) : चैंबर चुनाव को लेकर टीम तुलसी पटेल ने जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है। उम्मीदवार लगातार सदस्यों से संपर्क कर समर्थन मांग रहे हैं। सोमवार को बारिश के बावजूद फोन और व्यक्तिगत मुलाकात के जरिए प्रचार जारी रहा। टीम ने बैठक कर अधिक से अधिक सदस्यों तक पहुँचने और रणनीति को धार देने का निर्णय लिया।

वरिष्ठ सदस्यों से आशीर्वाद लेने के साथ तुलसी पटेल ने कहा कि चैंबर का चुनाव व्यापारियों की आवाज़ बुलंद करने का माध्यम है। पारदर्शी संचालन, समस्याओं का त्वरित समाधान और युवाओं को नेतृत्व में शामिल करना उनकी प्राथमिकता होगी। इस अवसर पर ज्योति कुमारी, राहुल साबू, विकास विजयवर्गीय सहित कई सदस्य मौजूद रहे।