झारखण्ड धनबाद धार्मिक

चैती छठ पर्व नहाय – खाय से शुरू

धनबाद (ख़बर आजतक) : चैती छठ महापर्व आज शुक्रवार को नहाय – खाय के साथ शुरू हुआ. नहाए खाए के दिन चावल दाल कद्दू की सब्जी का बड़ा विशेष महत्व है. शुद्धता के साथ इस प्रसाद को तैयार किया जाता है. व्रती के साथ-साथ पूरा परिवार प्रसाद के रूप में इसे ग्रहण करते हैं.धनबाद हाउसिंग कॉलोनी में भाजपा नेता अमरेश सिंह के घर में भी चैती छठ पिछले 40 वर्षो से किया जा रहा है अमरेश सिंह की मां ने बताया कि चैती छठ लोक आस्था का महा पर्व है.इस पर्व को लेकर पुरे परिवार में उत्साह है. इस नहाय खाय के बाद शनिवार को व्रती खरना का प्रसाद ग्रहण करेंगी और फिर 36 घंटे का निर्जला व्रत का आरंभ होगा. रविवार को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा एवं सोमवार को उदयमान सूर्य को अर्घ्य अर्पित करने के साथ चार दिनों के इस महापर्व का समापन.

Related posts

झारखंड में महिला सशक्तिकरण और ग्रामीण विकास की नई इबारत

admin

सीआईटी में मॉडल एग्जिबीशन के प्रतिभागी पुरस्कृत

admin

राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग द्वारा झारखण्ड सहित विभिन्न राज्यों को लेकर आशा लकड़ा करेगी सुनवाई

admin

Leave a Comment