झारखण्ड धनबाद

छठ व दीपावली को लेकर उपायुक्त ने दिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश

सरबजीत सिंह, धनबाद

धनबाद(खबर आजतक):- उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सुश्री माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में न्यू टाउन हॉल में दीपावली एवं छठ पर्व को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने जिला अन्तर्गत विभिन्न छठ घाटों पर किये जाने वाले इंतजामों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिए।उपायुक्त ने नगर निगम क्षेत्र अन्तर्गत आने वाले सभी छठ घाटों की मरम्मति, तालाबों व नदियों की साफ-सफाई, जलकुंभी की सफाई छठ घाटों के समीप स्ट्रीट लाईटों की मरम्मति के अलावा विशेष साफ-सफाई व कचड़ा प्रबंधन को लेकर नगर आयुक्त को आवश्यक निदेश दिए।

मौके पर उपायुक्त ने कहा कि दीपावली और छठ पर्व जिले में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। ऐसे में किसी प्रकार की कमी न रहे और सभी घाटों की साफ-सफाई ससमय सुनिश्चित करें, ताकि किसी प्रकार की असुविधा किसी को न हो।इसके अलावे बैठक के दौरान उपायुक्त ने छठ पर्व को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारियों व थानों को छठ समितियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए ससमय सभी कार्यों को पूर्ण करने का निदेश दिया, ताकि विधि-व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था एवं यातायात व्यावस्था से जुड़ी किसी प्रकार की समस्या न हो। आगे उपायुक्त ने छठ घाटों पर विद्युत व्यवस्था व विद्युत कनेक्शन से जुड़े बिन्दुओं पर संबंधित विभाग के कार्यपालक अभियंता को आवश्यक निर्देश दिए। उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को छठ पर्व के दौरान बरती जाने वाले सावधानियों को लेकर आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिए। साथ ही उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग, एनडीआरएफ, यातायात पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम को चौबीसों घंटे एक्टिव रहने के साथ अपने-अपने विभाग के विशेष दस्ता दल को क्षेत्र में सक्रिय रखने का निर्देश दिया। साथ ही दीपावली को लेकर जिन भी दुकानदारों को पटाखे बेचने का लाइसेंस निर्गत किया गया है उनके गोडाउन की जांच अवश्य कर लें कि वह सुरक्षा मानकों का ध्यान रख रहे हैं या नहीं।वही वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस वर्ष दिवाली एवं छठ पर्व इलेक्शन के दौरान हो रहा है, इसलिए आवश्यक है कि सभी पुलिसकर्मी एवं पदाधिकारी यह सुनिश्चित करें कि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन ना हो, इस पर विशेष निगरानी रखें। सभी घाटों पर गोताखोर उपलब्ध रहें इसकी भी व्यवस्था सुनिश्चित हो।मौके पर ग्रामीण एसपी, सिटी एसपी, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, डायरेक्टर डीआरडीए, विभिन्न विभाग के पदाधिकारी, सभी डीएसपी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी समेत थाना के अधिकारी मौजूद रहे।

Related posts

बोकारो : 7 मई को बोकारो में चार केंद्रों पर 2473 अभ्यर्थी देंगे नीट की परीक्षा

admin

विवेकानंद विद्या मंदिर, ओर से समस्त देशवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

admin

छत्तरपुर के सड़मा गांव मे छठ व्रतियों के लिए नारियल, अगरबत्ती व फल का किया वितरण

admin

Leave a Comment