झारखण्ड धार्मिक पलामू

छत्तरपुर के सड़मा गांव मे छठ व्रतियों के लिए नारियल, अगरबत्ती व फल का किया वितरण

सैकड़ों व्रतियों ने जताई खुशी,कार्यक्रम में कॉलेज परिवार के कई लोग हुए शामिल

अरविंद अग्रवाल, पलामू

छत्तरपुर (ख़बर आजतक) : लोक आस्था का महापर्व छठ धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. सूर्य देवता को प्रसन्न करने के लिए इस त्यौहार में चार दिनों तक अनुष्ठान किए जाते हैं. जिसको लेकर गुलाबचंद प्रसाद अग्रवाल महाविद्यालय सड़मा, छत्तरपुर के परिवार की ओर से गुरुवार को छठ व्रतियों के बीच पूजा साम्रगी,नारियल और फल वितरण किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में छठ व्रतियों पहुंचें और आयोजन की सराहना की.

समाज में आपसी एकता और सहयोग की भावना बढ़ती है : प्रभारी प्राचार्य

कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य राज किशोर लाल और अर्थशास्त्र विभाग के प्रो.अखिलेश कुमार सिंह, अरविंद अग्रवाल द्वारा नारियल एवं पांच तरह के फल के साथ पूजन सामग्री का वितरण किया गया। इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य राजकिशोर लाल ने बताया कि धार्मिक कार्य को लेकर कॉलेज परिवार हमेशा तत्पर रहते हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों से समाज में आपसी एकता और सहयोग की भावना बढ़ती है. मौके पर उपस्थित सभी छठ व्रतियों एवं ग्रामीण लोगों को छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं दी है।

अरविंद अग्रवाल ने भी अपनी भावनाओं को साझा करते हुए कहा कि, “छठ महापर्व न केवल आस्था का प्रतीक है, बल्कि यह हमारी परंपराओं और संस्कारों को संजोए रखने का पर्व भी है. हम इस आयोजन के माध्यम से सभी व्रतियों का सम्मान करना चाहते हैं. इस पावन अवसर पर आलोक कुमार ठाकुर, प्रमोद कुमार ठाकुर, अखिलेश यादव, मुख्यदेव यादव, निरंजन कुमार यादव, उमेश विश्वकर्मा,सिंटू कुमार,प्रसाद ठाकुर ,संतोष कुमार सहित अन्य लोगों ने मौजूद रहे।

Related posts

श्री रामलला पूजा समिति के पूजा पंडाल का शुभारंभ आज , राज्यपाल होंगे मुख्य अतिथि

admin

समस्त राज्य वासियों को माता दुर्गा एवं श्री राम की शक्ति के विजयोत्सव के पावन पर्व दशहरा की ढेर सारी शुभकामनाएं

admin

उत्पाद समिति के चेयरमैन बनें सुबोध जयसवाल

admin

Leave a Comment