झारखण्ड पलामू

छत्तरपुर सीओ ने सड़क सुरक्षा जागरूकता संदेश को लेकर शहर में अभियान चलाया

:यातायात उल्लघंन करने वालों को भविष्य में नियमों का पालन करने की हिदायत दी।

अरविंद अग्रवाल, पलामू

छत्तरपुर (पलामू) वरीय अधिकारियों की पहल पर जिले में सड़क सुरक्षा जागरूकता संदेश अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में सीओ उपेंद्र कुमार ने छत्तरपुर के शहर में छात्र छात्राओं और पंचायत के सभी मुखिया जनप्रतिनिधि,समाजसेवी के लोगों ने अंचल कार्यालय से लेकर सरईडीह रोड होते हुए जपला मोड़ तक हजारों लोग पहुंच सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया है. साथ ही यातायात उल्लघंन करने वालों को भविष्य में नियमों का पालन करने की हिदायत दी है.

सुल्तानी घाटी वाले एरिया में सड़क दुर्घटनाओं के प्रति पुलिस को ज्यादा गंभीर होने पर बल दिया है: पुलिस अधीक्षक

दरअसल पलामू उपायुक्त शशि रंजन और पुलिस अधीक्षक रिश्मा रमेशन के निर्देश पर छत्तरपुर सीओ ने सड़क सुरक्षा जागरूकता संदेश के तहत अभियान चला रही है. इस दौरान अभियान में अधिकारी व कर्मचारी यातायात नियमों के प्रति आम लोगों को जागरूक करने में लगे हैं. पदाधिकारी द्वारा स्कूलों में जाकर छात्र- छात्राओं और आम लोगों को यातायात के नियमों की जानकारी देकर उनका पालन करने की अपील कर रही है.

पुलिस अधीक्षक रिश्मा रमेशन ने भी क्षेत्र के सुल्तानी घाटी वाले एरिया में सड़क दुर्घटनाओं के प्रति पुलिस को ज्यादा गंभीर होने पर बल दिया है। जिसको लेकर गुरुवार को इस सड़क सुरक्षा जागरूकता संदेश अभियान के नेतृत्व कर रहे सीओ उपेंद्र कुमार ने बताया कि वाहन चलाते समय सभी सुरक्षा मापदंडों व यातायात नियमों का हमेशा पालन करना चाहिए. सड़क दुर्घटना से प्रत्येक दिन कई लोगों की जानें जाती हैं. जिसमें अधिकांश घटनाएं चालक के यातायात नियमों का पालन नहीं करने के कारण होती हैं. इस दौरान मोटर वाहन अधिनियम के बारे में भी आवश्यक जानकारी दी गई. वाहन चलाने वाले लोगों से
स्लोगन में “वाहन धीमा चलाएं अपना कीमती जीवन बचाएं”
18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों से वाहन न चलाने का भी आग्रह किया गया है. साथ ही शराब पीकर वाहन न चलाने, ओवर स्पीड वाहन न चलाने और वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग नहीं करने, दोपहिया वाहन में हेलमेट पहनने और रैश ड्राइविंग नहीं करने की बात कही गई है.इस संदेश अभियान में शामिल नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष प्रत्याशी और समाजसेवी अरविंद गुप्ता चुनमुन, मुखिया रविंद्र राम छात्र-छात्राओं और शहर के विभिन्न लोगों ने सड़क सुरक्षा जागरूकता संदेश को सफल बनाया।

Related posts

भाजपा के हुए आदित्य विक्रम, बोले – “पूरी प्रोफेशनल कांग्रेस भाजपा में होगी शामिल”

admin

सपोर्ट इंडिया डेवलपमेंट प्रोग्राम के द्वारा सहायता राशि का हुआ वितरण

admin

राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग द्वारा झारखण्ड सहित विभिन्न राज्यों को लेकर आशा लकड़ा करेगी सुनवाई

admin

Leave a Comment