Uncategorized

छात्रवृत्ति के लिए सड़क से सदन तक आंदोलन तेज़ करेगी आजसू छात्र संघ

रांची (ख़बर आजतक) : सात लाख विद्यार्थियों की पोस्ट–मैट्रिक छात्रवृत्ति लंबित रहने के विरोध में आजसू छात्र संघ ने ’शिक्षा के लिए भिक्षा : जनाक्रोश आंदोलन’ को जिलावार विस्तार देने की घोषणा की है। संघ ने बताया कि 9 दिसंबर से हज़ारीबाग में इसकी शुरुआत होगी, जिसके बाद राज्य के सभी जिलों में छात्र गोलबंद होकर आंदोलन करेंगे और उपायुक्तों को ज्ञापन सौंपेंगे।
विगत 21 नवंबर को छात्रों ने लोकभवन पर प्रदर्शन कर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा था, जबकि आजसू विधायक निर्मल महतो ने विधानसभा में धरना देकर मुद्दा उठाया।
प्रदेश अध्यक्ष ओम वर्मा और वरीय उपाध्यक्ष ऋतुराज शाहदेव ने कहा कि 2024–25 की छात्रवृत्ति लंबित रखना सरकार की घोर लापरवाही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि आंदोलन शांतिपूर्ण, व्यापक और लोकतांत्रिक होगा तथा छात्रवृत्ति बहाल होने तक जारी रहेगा।

Related posts

कृषि शुल्क विधेयक को लेकर सीपी सिंह से मिला चैंबर प्रतिनिधिमंडल

admin

भारत गौरव ट्रेन दे रहा मात्र इतने कम पैसे मे ज्योतिर्लिंग का भ्रमण करने का मौका..ऐसे करें बुकिंग..

admin

आईईएल थाना क्षेत्र के साप्ताहिक हाटिया में सुरक्षा की अपील

admin

Leave a Comment