झारखण्ड राँची राजनीति

छात्र संगठन के विरोध के बाद धरना-प्रदर्शन पर लगी रोक संबंधी अधिसूचना रद्द

नितीश मिश्र, राँची

राँची (खबर आजतक): डीएसपीएमयू द्वारा निकाले गए अधिसूचना धरना, प्रदर्शन, तालाबंदी पर रोक जैसे काला क़ानून को वापस कराने हेतू सभी छात्र संगठन विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलसचिव, छात्र कल्याण पदाधिकारी और कुलानुशासक से मिलें। इस दौरान सभी छात्र संगठनों ने अपनी चट्टानी एकता का परिचय दिया। सभी छात्र संगठनों का विरोध को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से पूर्व में निकले अधिसूचना को रद्द कर दिया।

इस मौके पर झारखण्ड छात्र मोर्चा के कार्यकर्ता प्रेम प्रतीक ने इसे लोकतंत्र ही हत्या बताया। उन्होने कहा कि झारखण्ड छात्र मोर्चा इस अधिसूचना का विरोध करती है।

मौके पर संकेत पाठक, संदीप गोप, हर्षित पांडेय, अमन कुमार, आशीष झा, अभिरंजन, प्रेम प्रतीक, मनीष, आकाश, नेल्सन एक्का आदि उपस्थित थे।

Related posts

धनबाद का रणधीर वर्मा स्टेडियम बनेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स : उपायुक्त

admin

समय से पुरा हो जल जीवन मिशन की ग्रामीण नल-जल योजना, अन्यथा होगा आंदोलन : कुमार अमित

admin

Vedanta ESL Steel Limited organises #RunForZeroHunger Walkathon in Bokaro

admin

Leave a Comment