कसमार गोमिया झारखण्ड पेटरवार बोकारो

जंगली हाथियों की झुंड ने किसानों के खेतों में लगाए गए फसलों को कुचल कर किया बर्बाद

पेटरवार (ख़बर आजतक) : पेटरवार प्रखंड के चरगी पंचायत के आदिवासी गांव लरबदार में शुक्रवार की रात्रि में 18 जंगली हाथियों का झुंड पहुंच गया । गांव में जंगली हाथी आने की खबर पाकर ग्रामीण सचेत हो गए । जंगली हाथियों की झुंड ने आतंक मचाकर कई किसानों के खेतों में लगाए गए तरबूज ,खीरा एवं कई फसलों को खाकर और पैरो तले कुचल कर बर्बाद कर दिया था जिससे किसानों को एक लाख से ज्यादा की संपति बर्बाद हो गई थी।
पंचायत की मुखिया रानी कुमारी मुर्मू ने बताया कि 18 जंगली हाथियों का झुंड शुक्रवार की रात्रि 10 बजे लरबदार गांव स्थित तालाब में पहुंचा और जलक्रीड़ा करते हुए पानी पी ओर वापस गोला क्षेत्र की ओर चले गए। दो दिनों से लगातार जंगली हाथियों का आगमन गांव में होने के कारण ग्रामीण काफी भयभीत है

Related posts

ओएनजीसी द्वारा केवी 3 में निर्मित शौचालय छात्र-छात्राओं को समर्पित

admin

आरयू परिसर में मनाई गई धरती आबा भगवान बिरसा का पुण्यतिथि

admin

बोकारो : समृद्ध राष्ट्र-निर्माण और बेहतर व्यक्तित्व के लिए खेल जरूरी : उपायुक्त

admin

Leave a Comment