झारखण्ड राँची राजनीति

जदयू कार्यसमिति की बैठक संपन्न, खीरू ने किया एनडीए को समर्थन का एलान

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): जदयू प्रदेश कार्यसमिति की एकदिवसीय बैठक प्रेस क्लब में हुई। इस बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद खीरू महतो ने की एवं मंच संचालन भगवान सिंह ने किया। इस बैठक में प्रदेश पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष / नगर अध्यक्ष एवं सभी प्रकोष्ठ अध्यक्ष शामिल हुए। इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो ने कार्यकर्ताओं को अपने अपने लोकसभा क्षेत्र में एनडीए प्रत्याशी के साथ समन्वय स्थापित कर चुनाव में सहयोग करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि अबकि बार 400 पार के लक्ष्य को साकार करना है और पुनः देश में मज़बूत सरकार लानी है।

इस बैठक से पूर्व राँची के भाजपा प्रत्याशी और सांसद संजय सेठ जदयू के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद खीरू महतो से उनके निवास पर मुलाक़ात कर उनसे आशीर्वाद लिया साथ ही उन्हें २ मई को अपने नामांकन में शामिल होने का अनुरोध किया।

इस दौरान पार्टी के प्रदेश महासचिव श्रवण कुमार, पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सागर कुमार, भाजपा नेता संजीव साहू भी उपस्थित रहे। खीरू महतो ने संजय सेठ को शुभकामनाएँ और जीत की अग्रिम बधाई दी।

इस बैठक में जदयू नेता डॉ आफ़ताब जमिल, श्रवण कुमार, भगवान सिंह, सुशील सिंह, सागर कुमार, निर्मल सिंह, रेणु गोपीनाथ, शैलेन्द्र महतो, पिंटू सिंह, राजू महतो, दुष्यंत पटेल, अर्जुन मेहता, सरयू गोप, आशा शर्मा, बिगा मिंज, कौशल कुमार, उदय सिंह, नागमणी सिन्हा, संजय ठाकुर, अखिलेश राय, उपेंद्र सिंह, दीप नारायण सिंह, रामाशीष डांगी, प्रदीप महतो, तेतरा महतो, रामजी प्रसाद शामिल हुए।

Related posts

Vedanta ESL Steel trumps competition & wins Gold Medal for Best Safety Practices at the prestigious 5th CII National EHS Circle Competition

admin

कांग्रेस झारखंड में चार सीटों पर कर सकती है प्रत्याशियों का ऐलान, किन्हें मिलेगा मौका?

admin

झारखंड नर्सेस रजिस्ट्रेशन काउंसिल का परीक्षाफल हुआ प्रकाशि‍त, महादेवी बिरला इन्स्टीट्यूट की विभाबारी सिंहिका को मिला पूरे राज्य में पहला स्थान

admin

Leave a Comment