रिपोर्ट : नितीश मिश्र
राँची(खबर_आजतक): जदयू की सदस्यता ग्रहण किए जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय का प्रदेश जदयू कार्यालय में कार्यकर्ताओं द्वारा अभिनन्दन किया गया। इस अभिनंदन समारोह में जदयू के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद खीरू महतो, पूर्व मंत्री सुधा चौधरी, पूर्व विधायक कामेश्वर दास मौजूद थे। इस अवसर पर जदयू कार्यकर्ताओं ने अंगवस्त्र व पुष्पगुच्छ देकर सरयू राय का स्वागत किया।
वहीं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सरयू राय ने कहा कि सरकार असली मुद्दों से भटका रही है और भावनात्मक मुद्दों को आगे कर रही है। विगत पाँच वर्षों में प्रदेश की सरकार ने लोक कल्याण हेतू किन कार्यों को किया है, इसकी चर्चा से सरकार पीछे हट रही है। उन्होंने कहा कि सौ ‐ सवा सौ साल से जो लोग राज्य में हैं और कार्य कर रहे हैं, उन्हें बाहरी कहना और उनकी तुलना घुसपैठियों से करना ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि पार्टी संगठन को मज़बूत करने में जहाँ उनके योगदान की आवश्यकता होगी वह तैयार है।
इस अवसर पर जदयू के प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद खीरू महतो ने कहा कि सरयू राय के आने से पार्टी का एक विधायक प्रदेश में हो गया है। सरयू राय पार्टी के नेता तो है ही साथ ही मुख्यमंत्री और जदयू के नेता नीतीश कुमार के परम मित्र भी हैं। हमें झारखण्ड में सरयू राय जैसे मज़बूत और वरिष्ठ नेता मिला है, वह हम सबका मार्गदर्शन करेंगे। हम दोनों का सामूहिक प्रयास है कि विधानसभा चुनाव में पार्टी बेहतर प्रदर्शन करेगी।
इस मौक़े पर जदयू नेता श्रवण कुमार, सागर कुमार, उपेन्द्र सिंह, संजय सिंह, दुष्यंत पटेल, पिंटू सिंह, उपेन्द्र सिंह, आशा शर्मा, आशा सोनी, रमाकान्त मण्डल, अखिलेश राय, प्रदीप महतो, बिगा मिंज सहित अन्य उपस्थित थे।