नितीश_मिश्र
राँची(खबर_आजतक): बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री सह झारखण्ड जदयू के प्रभारी डॉ अशोक चौधरी शनिवार को संध्या 7 बजे सड़क मार्ग से राँची पहुँचे। राँची पहुँचने के पश्चात पार्टी नेताओं ने उनसे मुलाक़ात की। इस दौरान प्रदेश जदयू के सह प्रभारी और बेलहर विधायक मनोज यादव भी देर शाम राँची पहुँचे। सभी नेता 6 जनवरी को सोलंकी चौक हटिया स्थित फ़ूड कोर्ट बैंक्वेट में दिन के 11 बजे से आयोजित सक्रिय कार्यकर्ता मंथन शिविर में शामिल होंगे। इसमें मुख्यतः 21 जनवरी को रामगढ़ में जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विशाल जनसभा को एतिहासिक और सफल बनाने हेतू कार्यकर्ताओं के साथ मन्थन किया जाएगा।
इस दौरान जदयू के प्रदेश पदाधिकारी, जिला एवं नगर अध्यक्ष, विभिन्न प्रकोष्ठों के अध्यक्ष एवं सक्रिय कार्यकर्ता शिविर में शामिल रहेंगे।